Search

समाज कल्याण पदाधिकारी बैठक में गए रांची,  बागबेड़ा में नहीं हो सकी आंगनबाड़ी केंद्र की जांच

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/dcoffice-4-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> Jamshedpur : बागबेड़ा में आनंदनगर के लिए स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्र  के बजरंग टेकरी में खोले जाने तथा एक ही परिवार के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र, जय अंबे महिला समूह एवं पीडीएस दुकान संचालित किए जाने के मामले की जांच एक बार फिर टल गई है. इस मामले की जांच अब दूसरे दिन होगी. इसकी जानकारी जांच टीम के मुखिया ने शिकायतकर्ता सुभाष कुमार मित्तल को दी. इसे भी पढ़ें: आंगनबाड़ी">https://lagatar.in/anganwadi-center-of-bagbera-anandnagar-going-on-in-bajrang-tekri-order-of-investigation/">आंगनबाड़ी

केंद्र बागबेड़ा आनंदनगर का, चल रहा बजरंग टेकरी में, जांच का आदेश
इस गंभीर मामले की जांच के लिए उपायुक्त सूरज कुमार ने चार सदस्यीय कमेटी गठित की है. जिसमें डीडीसी परमेश्वर भगत,  भूमि सुधार उप समाहर्ता रवीन्द्र गागराई, जमशेदपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार एवं बागबेड़ा उत्तर-पूर्वी पंचायत के सचिव शामिल हैं. इससे पहले भी उक्त मामले की जांच की जा चुकी है, लेकिन निष्पक्षता पर शिकायतकर्ता की ओर से बराबर सवाल खड़े किए जाते रहे हैं. इन्‍हीं सवालों के निराकरण के लिये डीसी ने इस बार नए सिरे से जांच टीम गठित की है. समाज कल्याण विभाग की ओर से उक्त परियोजना कार्यालय (आंगनबाड़ी) संचालित है, इसलिए समाज कल्याण पदाधिकारी को भी जांच में रहने के लिए कहा गया था. लेकिन विभागीय बैठक में रांची जाने के कारण वे उपलब्‍ध नहीं थे.

सुरेश निषाद से हो चुकी है सरकारी राशि के गबन की वसूली

सुभाष कुमार मित्तल ने बताया कि इसी परिवार के सुरेश कुमार निषाद को योजना संख्या 01/2014-15 के तहत बागबेड़ा में कमला बाड़ी से होते हुए पाठक बाड़ी तक पीसीसी पथ का निर्माण किया जाना था, साथ ही फ्लैक में मिट्टी भरना था. लेकिन जांच में फ्लैक में मिट्टी भरा हुआ नहीं पाया गया. जिसके कारण संवेदक सुरेश कुमार निषाद से 7788 रुपया सूद के समेत वसूली का निर्देश दिया गया. उक्त राशि उनसे वसूल की गई, साथ ही तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी मलय कुमार ने सरकारी योजना में गबन के आऱोप में प्राथमिकी भी दर्ज कराई. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp