मिताली सीए ने जस्टिस रेड को हराया
गोलचक्कर मैदान में खेले गए मुकाबले में मिताली सीए ने जस्टिस रेड को 71 रन से हराया. मिताली सीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन बनाए. टीम के लिए रोहित ने 52, आदर्श ने 33 व सुब्रतो ने 26 रन बनाए. विपक्षी टीम के अमित, पीयूष और सुमित दो-दो विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी जस्टिस की टीम 157 रन ही बना सकी. टीम के लिए अमित ने 25 व सफी ने 23 रन बनाए. मिताली सीए के अजय व रोहित ने तीन-तीन और रोहित व जाहिद ने दो-दो विकेट चटकाए.रांची: सोनेट अकादमी व मिताली सीए की टीमें जीती

Ranchi: लिटिल विंग्स स्कूल बी-डिवीजन क्रिकेट टूर्नामेंट में सोनेट क्रिकेट अकादमी व मिताली सीए ने अपने-अपने मुकाबले जीते. नेहरू ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में नामकुम के सोनेट क्रिकेट अकादमी ने आरएसएएसआर को 31 रन से हराया. सोनेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 169 रन बनाए. टीम के लिए धीरज ने सर्वाधिक 52, राजीव ने 35 व रवि ने 22 रन बनाए. आरएसएएसआर के उबैद ने तीन और सौरभ व कमर ने दो-दो विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरएसएएसआर की टीम 138 रन पर ढेर हो गयी. चीम के लिए अबिदुर ने सर्वाधिक 23 रन बनाए. सोनेट के राजीव ने तीन और मुन्ना व धीरज ने दो-दो विकेट लिए.
Leave a Comment