Search

रांची: कांके डैम में जलकुंभी हटाने के लिए लगा विशेष यंत्र

Ranchi: प्रशासक महोदय के स्पष्ट निर्देशों के अनुपालन में रांची नगर निगम द्वारा वार्ड संख्या 01 में स्थित कांके डैम में व्यापक सफ़ाई अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान का उद्देश्य न केवल जलाशय की सुंदरता को बहाल करना है, बल्कि लोगों को स्वच्छ और सुरक्षित जल उपलब्ध कराना भी है. नगर निगम की सफ़ाई टीम द्वारा प्रतिदिन डैम क्षेत्र की सफ़ाई की जा रही है, जिसमें मुख्य रूप से जलकुंभी जैसे अवांछित जल-वनस्पतियों को हटाने पर ज़ोर दिया जा रहा है. जलकुंभी डैम की सतह पर तेजी से फैलती है, जिससे पानी की गुणवत्ता प्रभावित होती है और जल प्रवाह में भी रुकावट आती है. इस चुनौती से निपटने के लिए निगम ने वीड हार्वेस्टिंग मशीन की मदद ली है. यह विशेष मशीन जलकुंभी को कुशलतापूर्वक काटकर बाहर निकालती है, जिससे जलाशय की सतह साफ होती है और जल में ऑक्सीजन की मात्रा बनी रहती है. नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान केवल एक बार की प्रक्रिया नहीं है, बल्कि इसे एक सतत प्रयास के रूप में देखा जा रहा है. भविष्य में भी नियमित अंतराल पर इसी तरह की सफाई की जाएगी, जिससे डैम की जल गुणवत्ता में सुधार हो सके और स्थानीय लोगों को इसका बेहतर लाभ मिल सके. इसे भी पढ़ें-आतंकियों">https://lagatar.in/time-has-come-to-destroy-the-remaining-land-of-terrorists-modi/">आतंकियों

की बची-खुची जमीन को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया: मोदी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp