Ranchi: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पेड़ में टक्कर मार दी. इस घटना में आठ लोग घायल हो गए. पिपरवार थाना क्षेत्र के किचटो पंचायत स्थित बाराडीह की घटना है. सभी घायलों का केरेडारी में प्राथमिक इलाज कराया गया. इसके बाद सभी को हजारीबाग रेफर कर दिया गया. घायलों में सात महिलाएं और एक पुरुष हैं.
श्राद्ध कर्म में शामिल होने जा रहे थे सभी
घायलों की परिजन दुदुंवा निवासी दशमी देवी ने कहा कि यह सभी घायल उनके रिश्तेदार हैं. घटना की जानकारी मिलने के पश्चात यहां आयी हूं. उन्होंने यह भी कहा कि बाराडीह गांव से चोरका बड़कागांव) जा रहे थे. वहां सभी को श्राद्ध कर्म में शामिल होना था. स्कॉर्पियो मेघनाथ महतो चला रहा था. वह भी इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया है.
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...