Ranchi : रांची में सक्रिय 84 अपराधियों, भू माफिया और असामाजिक तत्वों के खिलाफ जिलाबदर करने और थाना में हाजिरी लगाने की कार्रवाई की जायेगी. एसएसपी चंदन सिन्हा ने इससे संबंधित प्रस्ताव रांची डीसी को भेजा है. इसमें 51 अपराधियों, भू माफिया और असामाजिक तत्वों को जिलाबदर करने, जबकि 33 को हर दिन थाना में हाजिरी लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है.
51को जिलाबदर करने का भेजा गया प्रस्ताव
रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने जिन 51 अपराधियों, भू माफिया और असामाजिक तत्वों को जिलाबदर करने का प्रस्ताव डीसी को भेजा है, उसमें सोनू अंसारी, संदीप थापा, बिट्टू मिश्रा, संदीप बागे, मोहन राय, सरफराज, खैरुद्दीन अंसारी, तसलीम, अफसर अंसारी, अली खान, शमशेर कुरैशी, मुन्ना उरांव, अली खान, ऋषि रंजन, सीमा तिर्की, मिथिलेश महतो, बिट्टू बड़ाइक, सजल कुमार, मजीद आलम, अली हुसैन, पप्पू गद्दी, परवेज आलम, राकेश कुमार सिंह, शाहनवाज अली, मो. सेराज, मोबीन, गेंदा सिंह, महमूद आलम, विकास कुमार, बुतरु उरांव, सुजाउद्दीन अंसारी, मोजिब अली, लवकुश शर्मा, तुलसी पाहन, राजा राम चौहान, विजय सिंह, रिंकू कुरैशी, विनोद गोप, आनंद वर्मा, पंकज सिंह, मो. आफताब, सकलदीप बड़ाइक, नरेश उरांव, बलिराम साहू, बंटी लोहार, बिरजू नायक, समीर बागची, मोबिन अंसारी, अताउर रहमान, देवनारायण उरांव और सईउल्लाह खान शामिल हैं.
33 को थाना में हाजिरी लगाने का भेजा गया प्रस्ताव
डीसी को भेजे गये प्रस्ताव में जिन 33 अपराधियों, भू माफिया और असामाजिक तत्वों को थाना में हाजिरी लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है, उसमें सज्जाद अंसारी, बलदेव करमाली, विजय चौरसिया, कनीलाल साहू, कुंदन कुमार, मो. जसीम, सिंटू जायसवाल, सैयद शरताज, मो.मुस्तफा, शाहिद, मो. रेहान, कयामत, कलामुद्दीन, मनीष गोप, अजय सिंह, फैयाज अंसारी, रंथू उरांव, कार्तिक मुंडा, कारो पाहन, मनमोहन लोहरा, आकाश कुमार, छोटू लोहरा, मो. इम्तियाज, बबलू करमाली , मनोज राम, जियाउल अंसारी, खुर्शीद अख्तर, छोटू रजक, सद्दाम अंसारी, अनिल कुमार, यासिन और सईउल्लाह खान शामिल हैं.
Leave a Reply