Search

रांची: एक ही थाना में लंबे समय से जमे 191 वाहन चालकों का SSP ने किया तबादला

Ranchi : 191 वाहन चालकों का एसएसपी किशोर कौशल ने तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया है. ये सभी 191 वाहन चालक लंबे समय से थाना के वाहन, पीसीआर और इंटरसेप्टर वाहन में कार्यरत थे. जारी आदेश में कहा गया है कि जिन लोगों का तबादला किया गया है, वह तत्काल अपने-अपने नव प्रतिनियुक्त जगह पर अभिलंब योगदान देकर परिचारी प्रवर 2 को अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए प्रतिवेदन समर्पित करेंगे. इसे भी पढ़ें -स्काइमेट">https://lagatar.in/skymet-weather-predicts-monsoon-will-hit-kerala-on-june-8-9/">स्काइमेट

वेदर का अनुमान, केरल में मानसून आठ-नौ जून को दस्तक देगा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp