Ranchi: पांच इंस्पेक्टर और एक सब इंस्पेक्टर का एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने तबादला किया है. इससे संबंधित अधिसूचना शनिवार की रात जारी कर दी गई है. इसके अनुसार, सुनील तिवारी को नामकुम थाना प्रभारी बनाया गया है. आलोक सिंह को ओरमांझी थाना प्रभारी, राजीव कुमार सिंह को ट्रैफिक थाना प्रभारी लालपुर , प्रदीप मिंज को डेली मार्केट थाना प्रभारी, मधुसूदन मोदक को पुलिस केंद्र लाइन भेजा गया है, और अमरेंद्र कुमार को ठाकुरगांव थाना प्रभारी बनाया गया है. इसे भी पढ़ें- पुलिस">https://lagatar.in/many-important-news-from-palamu-including-five-youtubers-jailed-for-assault-and-bullying-by-police/">पुलिस
के साथ मारपीट और धौंस दिखाने के आरोप में पांच यूट्यूबर को जेल समेत पलामू की कई अहम खबरें [wpse_comments_template]

रांची: पांच इंस्पेक्टर और एक सब इंस्पेक्टर का एसएसपी ने किया तबादला
