Ranchi: प्राईवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) की ओर से सोमवार को 10,000 से अधिक छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह का आयोजन राजधानी रांची के खेलगांव स्थित हरवंश टाना भगत स्टेडियम में किया गया था. राज्यस्तरीय छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह में सीबीएसई, आईसीएसई और जैक बोर्ड में 10वीं और 12वीं परीक्षा के टॉपर और 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को राज्य के वित्तमंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, पद्मश्री मुकुंद नायक, पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद और प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे समेत अन्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. झारखंड में में एक साथ 10,000 से अधिक प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. समारोह के दौरान विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं में दसवीं और बारहवीं परीक्षा टॉप करने वाले विद्यार्थियों को नगद राशि और मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. वहीं 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को भी मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
बच्चे भविष्य में बनाएंगे कीर्तिमान: डॉ. रामेश्वर उरांव
वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि झारखंड में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर हो रहे राज्यस्तरीय छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं की हौसला अफजाई को लेकर झारखंड में यह अपने आप में पहला अनोखा आयोजन है. उन्होंने कहा कि अपने जीवन में झारखंड में इतने बड़े पैमाने पर छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित होते हुए उन्होंने पहले कभी नहीं देखा था, लेकिन पासवा की ओर से इस तरह का भव्य आयोजन कर राज्य के सामने एक उदाहरण पेश किया गया है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य मुख्य रूप से वैसे प्रतिभावान छात्र- छात्राओं को सम्मानित करना और प्रोत्साहित करना है, जो टॉपर तो नहीं बन सके, लेकिन उनमें भी प्रतिभा छिपी हुई है. यही कारण है कि यह बच्चे भले ही टॉप करने में सफलता हासिल नहीं कर सके, लेकिन जिस तरह से उन्होंने 80 प्रतिशत और उससे अधिक अंक लाए हैं यह उनकी प्रतिभा को दर्शाता है. उनकी सफलता को किसी भी मायने में कम नहीं आंका जाना चाहिए. यह बच्चे भविष्य में आगे चलकर नए कीर्तिमान गढ़ने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षा में टॉपर तो सीमित होते हैं, लेकिन विभिन्न कारणों से जो विद्यार्थी कुछ अंक की वजह से टॉपर बनने से चूक जाते हैं, उनका हौसला बढ़ाना है, ताकि भविष्य में ये बच्चे भी टॉपर बन सकें.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/tttttt-2.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
सम्मनित होने वाले छात्र-छात्राओं का सपना
संत थॉमस स्कूल से (स्टेट टॉपर) रांची मोरहाबादी निवासी निलय नमन का कहना है कि आज उनके लिए खुशी का दिन है जब इतने बड़े मंच में उन्हें सम्मानित किया गया. उन्होंने बताया कि पढ़ाई में मेरे परिवार का पूरा सहयोग मिलता है. मम्मी-पापा हर तरह से सहयोग करते हैं. आगे इंजीनियरिंग की तैयारी करना चाहता हूं. 99 प्रतिशत लाकर मैट्रिक में पास किया हूं और अभी इंटर में एडमिशन कराया हूं. चंद्रपुरा बोकारो स्कूल की निक्की कुमारी (स्टेट टॉपर) बताती है कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल इंटर( कॉमर्स) में 95.60 प्रतिशत मिला है. और इतने बड़े मंच में मम्मी-पापा के सामने मुझे सम्मानित किया गया. मुझे काफी गौरव महसूस हो रहा. आगे चार्टर्ड अकाउंटेंट की तैयारी करना चाहती हूं. इसके लिए मेरे परिवार के लोगों का पूरा सहयोग है. सहयोग की जो राशि मिली है, उसे मैं अपने पढ़ाई में खर्च करूंगी. उर्स लाइन इंटर कॉलेज रांची से इंटर (आर्ट्स) में 92 प्रतिशत लाकर (स्टेट टॉपर) की लिस्ट में शामिल होने वाली प्रिया कुमारी का कहना है कि आगे पढ़ाई इसी तरह से करना चाहती हूं और आईएएस आईपीएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हूं. मुझे काफी खुशी हुई कि इतने छात्र-छात्राओं के बीच मुझे सम्मानित किया गया. मैं काफी गर्व महसूस कर रही हूं. आगे पढ़ाई जारी रखते हुए अपने कार्य कुशलता से देश और राज्य का नाम रोशन करना चाहती हूं. ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल रांची सीबीएसई इंटर (आर्ट्स) की स्नेहा कुमारी का कहना है कि मुझे 98.4 प्रतिशत मिला है. इसी कारण स्टेट लेवल की टॉप में मुझे शामिल किया गया और इतने बड़े मंच मुझे सम्मानित किया गया. मैं आगे वकालत की पढ़ाई करना चाहती हूं, ताकि गरीब तबके के लोगों की मदद कर सकूं. पढ़ाई में मेरे परिवार के लोगों का भरपूर सहयोग मुझे मिलता है. संत अन्ना स्कूल रांची से मैट्रिक में 95.8 प्रतिशत लाने और सम्मानित मिलने पर हर्षिता कुमारी झा कहती है कि यह मेरे लिए खुशी का दिन है. पूरे परिवार के बीच और इतने बड़े मंच पर मुझे सम्मानित किया गया. मैं इसी तरह मेहनत करना चाहती हूं, ताकि मेरी वजह से मेरे परिवार के लोग गौरवान्वित हो सकें. आगे चलकर मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं.
आयोजन में इनकी रही मुख्य भूमिका
पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे के नेतृत्व में एक साल के अंदर ही संगठन ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों तथा निजी स्कूल संचालकों की परेशानियों को दूर करने की आवाज बुलंद कर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया है. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदेश पासवा के लाल किशोर नाथ शाहदेव,डॉ. राजेश गुप्ता, अरविन्द कुमार, आलोक बिपीन टोप्पो, राशिद अंसारी, मेहुल दूबे, मुजाहिद इस्लाम,संजय प्रसाद, शुभोजित अधिकारी, पिंकी मिश्रा,डॉ. सुषमा केरकेट्टा, माजिद अंसारी,अमीन अंसारी, फलक फातिमा मुख्य रूप से उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment