आदिवासी समुदाय से आने वाली रिया पहली महिला
बता दें कि रिया तिर्की आदिवासी समुदाय से आने पहली महिला हैं जिन्होंने फेमिना मिस इंडिया के ग्रैंड फिनाले में यह मुकाम हासिल किया है. रिया तिर्की रांची स्थित विवेकानंद विद्या मंदिर की छात्रा रह चुकी हैं. उन्होंने आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा स्थित पीबी सिद्धार्थ कालेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस की पढ़ाई की है. वह एक मॉडल और अभिनेत्री भी हैं.alt="" width="179" height="300" /> इसे भी पढ़ें-आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-kanhaiya-singh-murder-case-could-not-be-revealed-even-after-72-hours-ultimatum-of-former-cm-madhu-koda-ended/">आदित्यपुर
: 72 घंटे बाद भी नहीं हो सका कन्हैया सिंह हत्याकांड का खुलासा, पूर्व सीएम मधु कोड़ा का अल्टीमेटम समाप्त 2015 में इस प्रतियोगिता की तैयारी शुरू कर दी थी रिया तिर्की अभी 24 वर्ष की है. उन्होंने वर्ष 2015 में इस प्रतियोगिता की तैयारी शुरू कर दी थी. करीब आठ वर्षों तक लगातार कड़ी मेहनत करने के बाद वह इस मुकाम पर पहुंची हैं. [wpse_comments_template]

Leave a Comment