Search

रांची : कथा वाचक इंद्रेश ने जगन्नाथ मंदिर में किया पूजा-अर्चना

Ranchi : श्रीमद भागवत के प्रसिद्ध कथा वाचक इंद्रेश उपाध्याय ने गुरुवार को जगन्नाथपुर मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने गर्भगृह में जाकर भगवान जगन्नाथ से आशीर्वाद लिया और भोग प्रसाद ग्रहण किया. इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण किया और मंदिर के इतिहास की जानकारी ली. इस दौरान महाराज ने कहा कि रांची के लोगों में आस्था और भक्ति की अद्भुत भावना है. टाटीसिलवे में भागवत कथा के दौरान हर दिन लोगों की भक्ति देखने को मिल रही है.जगन्नाथपुर मंदिर से निकलकर इंद्रेश महाराज जेएससीए स्टेडियम पहुंचे. उन्होंने रांची के इंटरनेशनल स्टेडियम की प्रशंसा की और यहां पर विभिन्न पैवेलियनों का अवलोकन किया. साथ ही पूर्व जेपीएससी के चेयरमैन अमिताभ चौधरी पवेलियन के पहले तल्ले की शोकेस का भी अवलोकन किया.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-10-2.gif">

class="size-full wp-image-1016032 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-10-2.gif"

alt="" width="600" height="400" />

मौके पर ये रहे मौजूद

अध्यक्ष रासेश्वर नाथ मिश्रा, सचिव मनोरंजन मिश्रा, कोषाध्यक्ष उमेश प्रसाद, सदस्य धीरेन्द्र त्रिपाठी, बीके सिंह, अरुण मिश्रा, डॉ. अभिषेक रंजन, नवनीत मिश्रा, अनुपम मिश्रा, ब्रजेश सिंह, मंगल गुप्ता समेत अन्य मौके पर मौजूद रहे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp