Search

रांची: भारत जोड़ों यात्रा की सफलता के लिए बनी रणनीति, शहीद स्थली से पदयात्रा

Ranchi: भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम की सफलता के लिए झारखंड कांग्रेस ने रणनीति बनाई है. अब राज्य के पांचों प्रमंडल में राज्य के विभूतियों के जन्म और शहीद स्थली से पदयात्रा कार्यक्रम होगी. यह निर्णय भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम के राज्य संयोजक व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के धुर्वा स्थित आवास में रविवार को आयोजित बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने की. बैठक में ग्रामीण विकास मंत्री सह पार्टी नेता कांग्रेस विधायक दल आलमगीर आलम, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह, पूर्व मंत्री सह पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो, कमलेश सहित कई कांग्रेसी नेता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-साहिबगंज">https://lagatar.in/union-minister-of-state-for-railways-arrived-on-a-two-day-visit-to-sahibganj/">साहिबगंज

दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय रेल राज्य मंत्री

राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा का कर रहे नेतृत्व

बता दें कि विगत 7 सितंबर से कन्याकुमारी से कश्मीर तक 150 दिन तक, 3570 किलोमीटर तक चलने वाली भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने की थी. यात्रा कुल 12 राज्यों से होकर गुजरेगी, जिसमें झारखण्ड शामिल नहीं है.

20-21 सितंबर को प्रखण्ड अध्यक्षों की बैठक

राजेश ठाकुर ने कहा कि पदयात्रा कार्यक्रम में पंचायत-वार्ड से लेकर ज़िला एवं प्रदेश स्तर के सभी प्रमुख नेताओं की जिम्मेदारी सुनिश्चत की जायेगी. बैठक में इस पर चर्चा की गई. साथ ही मार्ग निर्धारण के विषय पर व्यापक रूप से चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि राज्य के अंदर हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को भारत जोड़ो यात्रा से जोड़ें, इसके लिए पार्टी लगातार प्रयासरत है. प्रमंडलवार प्रत्येक जिले में कार्यक्रम का स्वरूप निर्धारण आगामी 20 एवं 21 सितंबर को आहूत होने वाले प्रदेश प्रतिनिधि एवं प्रखण्ड अध्यक्षों की बैठक में लिया जाएगा.

सभी कार्यकर्ताओं को लगना पड़ेगा: आलमगीर आलम

आलमगीर आलम ने कहा कि जिस महान उद्देश्य से इस यात्रा कार्यक्रम का आयोजन राहुल गांधी के नेतृत्व में हो रहा है, उसकी सफलता के लिए हम सभी को लगना है. आज की बैठक में हम सभी लोगों ने इसी बात की गंभीरता को लेकर व्यापक विचार विमर्श किया. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-dozens-of-workers-of-other-parties-joined-jdu/">धनबाद

: दूसरे दलों के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने थामा जदयू का दामन

भारत जोड़ो यात्रा देश की जरूरत है: सुबोधकांत

वहीं भारत जोड़ो यात्रा के प्रदेश संयोजक सुबोधकांत सहाय ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा देश की जरूरत है. महंगाई, बेरोजगारी 45 वर्षों में चरम पर है. राजनीतिक लाभ के लिए समाजिक ध्रुवीकरण के लिये धर्म, जाति, भाषा और कपड़े के नाम पर समाज को बांटा जा रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp