दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय रेल राज्य मंत्री
राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा का कर रहे नेतृत्व
बता दें कि विगत 7 सितंबर से कन्याकुमारी से कश्मीर तक 150 दिन तक, 3570 किलोमीटर तक चलने वाली भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने की थी. यात्रा कुल 12 राज्यों से होकर गुजरेगी, जिसमें झारखण्ड शामिल नहीं है.20-21 सितंबर को प्रखण्ड अध्यक्षों की बैठक
राजेश ठाकुर ने कहा कि पदयात्रा कार्यक्रम में पंचायत-वार्ड से लेकर ज़िला एवं प्रदेश स्तर के सभी प्रमुख नेताओं की जिम्मेदारी सुनिश्चत की जायेगी. बैठक में इस पर चर्चा की गई. साथ ही मार्ग निर्धारण के विषय पर व्यापक रूप से चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि राज्य के अंदर हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को भारत जोड़ो यात्रा से जोड़ें, इसके लिए पार्टी लगातार प्रयासरत है. प्रमंडलवार प्रत्येक जिले में कार्यक्रम का स्वरूप निर्धारण आगामी 20 एवं 21 सितंबर को आहूत होने वाले प्रदेश प्रतिनिधि एवं प्रखण्ड अध्यक्षों की बैठक में लिया जाएगा.सभी कार्यकर्ताओं को लगना पड़ेगा: आलमगीर आलम
आलमगीर आलम ने कहा कि जिस महान उद्देश्य से इस यात्रा कार्यक्रम का आयोजन राहुल गांधी के नेतृत्व में हो रहा है, उसकी सफलता के लिए हम सभी को लगना है. आज की बैठक में हम सभी लोगों ने इसी बात की गंभीरता को लेकर व्यापक विचार विमर्श किया. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-dozens-of-workers-of-other-parties-joined-jdu/">धनबाद: दूसरे दलों के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने थामा जदयू का दामन
















































































Leave a Comment