Search

रांची: कुएं में डूबने से छात्र की मौत

Ranchi: चान्हो प्रखंड पतरातू स्थित एलए गार्डन स्कूल कैम्पस के समीप शुक्रवार सुबह 8:30 बजे कक्षा दो के छात्र अमनदीप कुमार के कुएं में डूबने से मौत हो गई।.प्राप्त जानकारी के अनुसार पतरातू निवासी रवि कुमार के दस वर्षीय पुत्र अमनदीप अपने स्कूल एलए गार्डन सुबह के 8:30 पहुंच गया था. स्कूल की टाइमिंग सुबह 8:45 से शुरू होती है. स्कूल का टाइम शुरू नहीं होने के कारण कुछ बच्चे स्कूल कैंपस के अंदर थे. जबकि अमनदीप कैंपस के बाहर खेल रहा था. बच्चों का कहना है कि खेलने के दौरान ही वह स्कूल कैंपस से थोड़ी दूर स्थित एक कुएं में फिसल कर गिर गया. उसे गिरता देख बच्चों ने शोर मचाया तो शोर सुनते ही ग्रामीण पहुंचे और उसे कुएं से बाहर निकाला गया. आनन फानन मे ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जा रहे थे, पर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई. वहीं उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल था. अमनदीप दो भाइयों में छोटा था. इसे भी पढ़ें - ओड़िशा">https://lagatar.in/dgp-igp-conference-in-odisha-from-today-nsa-ajit-doval-arrives-pm-modi-and-amit-shah-will-also-attend/">ओड़िशा

में DGP-IGP सम्मेलन आज से, NSA अजीत डोभाल पहुंचे, पीएम मोदी और अमित शाह भी शामिल होंगे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp