Search

रांचीः छात्र जदयू ने दी टिकैत उमराव सिंह और शेख भिखारी को श्रद्धांजलि

Ranchi: टिकैत उमराव सिंह व उनके दीवान और सेनापति शेख भिखारी की शहादत इस बात की याद दिलाती रहेगी कि हमें आजादी कितने रियासतों और जांबाज सिपाहियों की खून की बदौलत मिली है. साथ ही भारतीय हिन्दू मुस्लिम समाज साथ ही अपने माटी की आज़ादी के लिए नमकहलाली करती रही है, शहीद की शहादत इस बात की याद ताजा करती है" उपरोक्त बातें छात्र जनता दल यू के प्रदेश प्रभारी डॉ विनय भरत ने शहीद टिकैत उमराव सिंह और शेख भिखारी की शहादत दिवस के मौके पर कहीं. छात्र जनता दल यू की जिलाध्यक्ष तन्वी बरदियार ने कहा, "आज के दौर में जब युवा एंड्रॉयड और व्हाट्सएप्प से उधारी ज्ञान और मनोरंजन में व्यस्त हैं, ये वक्त की जरूरत है कि हम झारखण्ड के शहीदों को इतिहास के पन्नों को बांचें" इस मौके पर छात्र जद यू के रोहित कुमार, अमित कुमार, प्रिया कुमारी, अनुज कुमार, प्राची सिंह, श्वेता कुमारी, किरण कुमारी, विवेक कुमार, अंकित कुमार तथा अन्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-bike-riding-youth-dies-in-road-accident-in-pindrajora/">बोकारो

: पिंड्राजोरा में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp