Search

रांची: HILL TOP स्कूल के छात्र ने NEET में मारी बाजी

Ranchi: रांची के हिल टॉप पब्लिक स्कूल के छात्र अजय कुमार को NEET में कामयाबी मिलने पर विद्यालय निदेशक राजेश कुमार गुप्ता और प्राचार्या संगीता राज ने उसे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर प्राचार्या संगीता राज ने कहा कि हम सब उन्हें तहे दिल से आशीर्वाद देते हैं कि वह एक सफल डॉक्टर बने और देश का नाम रौशन करे. उन्होंने कहा कि अजय की कड़ी मेहनत और सच्ची लगन के साथ-साथ उसकी कामयाबी में सभी अध्यापकों का योगदान रहा. इसे भी पढ़ें-   बसपा">https://lagatar.in/bsp-supremo-mayawati-said-there-was-goonda-raj-in-the-sp-government-biased-against-muslims-in-yogi-raj/">बसपा

सुप्रीमो मायावती ने चुनावी बिगुल फूंका, कहा, सपा सरकार में था गुंडा राज,  योगी राज में मुसलमानों से पक्षपात     
बता दें कि अजय ने हिल टॉप स्कूल से ही प्री नर्सरी से दसवीं तक पढ़ाई की थी. यहां के बाद उन्होंने नीट की तैयारी की और सफलता प्राप्त की. इस अवसर पर अजय ने कहा कि अपनी मेहनत और अध्यापकों के मार्गदर्शन से सफलता की सीढ़ी बनती है. इस अवसर पर उप प्राचार्या सुनीता श्रीवास्तव, मो0 इजरायल सलीम, सीमा लाला, शिवानी कुंडु, शंकर कुमार, सूर्यकांत सरधा और दीप्ति समेत सभी शिक्षकों ने इस सफलता पर छात्र को बधाई दी. अजय ने 636/720 अंक लाकर पूरे विद्यालय को गौरवान्वित किया. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/modi-governments-disinvestment-target-failed-9-out-of-36-companies-got-privatized-not-1-point-75-lakh-crore-target-is-now-78-thousand-crore/">मोदी

सरकार का विनिवेश टारगेट फेल, 36 में से 9 कंपनियों का हुआ प्राइवेटाइजेशन, 1.75 लाख करोड़ नहीं, लक्ष्य अब 78 हजार करोड़
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp