रांची : छात्र देश की उम्मीद और भविष्य, JRU के दीक्षांत समारोह में बोले राज्यपाल

Ranchi : झारखंड राय यूनिवर्सिटी (JRU) में आज 5वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. दीक्षांत समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे. उन्होंने 393 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की, जिनमें 122 स्नातकोत्तर और 184 स्नातक शामिल हैं. मौके पर राज्यपाल ने विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी और इस अवसर को अत्यंत गौरवपूर्ण बताया. राज्यपाल नें अपने संबोधन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए विज्ञान और अनुसंधान के महत्व को बताया. 92 छात्राओं की सफलताओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह पहले की अवधारणा को तोड़ता है कि महिलाएं शिक्षा से वंचित हैं. राज्यपाल ने बताया कि शिक्षा सिर्फ एक डिग्री नहीं, बल्कि समाज की सेवा और आत्मनिर्भरता की प्रतिबद्धता है. उन्होंने विद्यार्थियों को अपने ज्ञान और कौशल से राष्ट्र को गौरवित करने की प्रेरणा दी. अंत में, उन्होंने मूल्य आधारित शिक्षा पर जोर दिया, जो युवाओं में नैतिकता और संस्कारों का विकास करती है. कहा कि आप सभी देश की उम्मीद और भविष्य हैं. अपने सपनों को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ें.
Leave a Comment