Search

रांचीः ऑक्सफोर्ड स्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी हुए सम्मानित

Ranchi: ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल रांची की प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे - तीरंदाजी, हिंदी निबंध लेखन, अंग्रेजी निबंध लेखन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किया गया. सांसद खेल महोत्सव में शानदार तीरंदाजी का प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों में शुभम राज शाही को स्वर्ण पदक, अमित कुमार सवैया को रजत पदक एवं प्रियांक रौनक महतो और स्पर्श कमल को कांस्य पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया. इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता सदन एवं खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया. इसे पढ़ें- चतरा">https://lagatar.in/chatra-revelation-of-the-murder-case-in-itkhori-brother-in-law-was-killed-for-two-years-at-the-behest-of-the-sister/">चतरा

: इटखोरी में हत्याकांड का खुलासा, बहन के इशारे पर दो सालों ने की थी जीजा की हत्या
इस दौरान छात्र एवं छात्राओं को अलग अलग कक्षाओं के अनुसार अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया था. इसमें छात्राओं के ग्रुप `अ` में प्रथम स्थान कीट्स सदन, द्वितीय शेक्सपियर सदन और तृतीय स्थान बायरन सदन को प्राप्त हुआ. छात्राओं के ग्रुप `ब` में प्रथम स्थान बायरन सदन, द्वितीय स्थान कीट्स सदन एवं तृतीय स्थान इलियट सदन को प्राप्त हुआ. छात्रों के ग्रुप `अ` में इलियट हाउस प्रथम, बायरन हाउस द्वितीय एवं शेक्सपियर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. ग्रुप `ब` में कीट्स को प्रथम, बायरन को द्वितीय तथा शेक्सपियर सदन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. सभी विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. इसे भी पढ़ें- रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-the-matter-of-cutting-trees-in-sainik-bazar-premises-caught-fire/">रांचीः

सैनिक बाजार परिसर में पेड़ काटने के मामले ने तूल पकड़ा
इस स्वर्णिम अवसर पर विद्यालय की एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सिमी मेहता ने विजेता छात्र- छात्राओं को शुभकामनाएं दी एवं उनको संबोधित करते हुए कहा कि आज लगभग 240 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल प्रदान किए गए. पुरस्कारों की बढ़ती हुई संख्या विद्यार्थियों में उनके लगन एवं जज्बातों का इंडिकेटिव है. सभी विद्यार्थियों को विजेता सहपाठियों से सीख लेते हुए अपनी प्रतिभाओं को संवारने के लिए उन्होंने प्रेरित किया. इस अवसर पर विद्यालय के एकेडमिक कोऑर्डिनेटर रवि शेखर, जूनियर विंग इंचार्ज राज किशोर शर्मा और अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ संपूर्ण विद्यालय परिवार उपस्थित थे. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp