Search

रांची: फिरायालाल पब्लिक स्कूल के छात्रों का 12वीं में शानदार प्रदर्शन

Shruti Prakash Ranchi : इस साल फिरायालाल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा. कुल 81 विद्यार्थियों में से 05 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं और जिसमें 2 विज्ञान संकाय के और 3 वाणिज्य संकाय के विद्यार्थी शामिल हैं. 80% से 90% के बीच 15 विद्यार्थी, 66 विद्यार्थियों के अंक भी 60% से अधिक हैं. जिन बच्चों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, उनके नाम है निम्नलिखित हैं. विज्ञान संकाय
  1. याशिका यादव 94.4%
  2. रितेश सिंह 91%
वाणिज्य संकाय  1.अंकिता कुमारी 94% 2.गौशिया अफरोज 91.4 % 3 . ब्यूटी कुमारी - 90 % https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/PPPP-6.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> प्राचार्य नीरज कुमार सिन्हा ने सफलता का श्रेय विद्यार्थियों, शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों को भी दिया है.ऑनलाइन पढ़ाई की कठिन परिस्थितियों में भी अपने बच्चों को उत्साह बनाए रखा. विद्यालय प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थिति में कक्षाएं चलती रही. ऑनलाइन, ऑफलाइन और मॉक टेस्ट चलता रहा. इसे भी पढ़ें-कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-students-of-kailash-rai-saraswati-vidya-mandir-hoisted-the-flag-in-cbse-10th/">कोडरमा

: CBSE 10th में कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने लहराया परचम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp