Search

रांची: JEE मेंस में Newton Tutorials के विद्यार्थियों ने मारी बाजी

Ranchi: JEE (Main) 2022 की परीक्षा में न्यूटन ट्यूटोरियल्स के छात्रों का शानदार प्रदर्शन रहा. सर्कुलर रोड स्थित न्यूटन ट्यूटोरियल्स प्राइवेट लिमिटेड के छात्रों ने गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों ने संस्थान के शिक्षकों के मार्गदर्शन में कामयाबी हासिल की. संचालक इमरान अली ने बताया कि इस वर्ष न्यूटन ट्यूटोरियल्स से कुल 205 छात्रों ने जेईई मेंस में सफलता हासिल की है. इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं. इमरान अली ने बताया कि यहां का स्टडी पैकेज जी मेंस व जी एडवांस्ड के अनुरूप ही बनाया गया है. यहां छात्रों को बेहतर शिक्षा दी जाती है. इसी का परिणाम है उनका यह रिजल्ट. कहा कि यहां छात्र बिना किसी संकोच के अपना डाउट सॉल्व करते हैं. यहां डाउट सॉल्व करने के लिए एक अतिरिक्त शिक्षकों का दल सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक रहता है. इससे छात्रों को काफ लाभ होता है. इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/bihar-rjd-agrees-on-nitishs-change-congress-said-we-will-welcome-stir-in-bjp-till-delhi/">बिहार

: नीतीश के पालाबदल पर राजद राजी, कांग्रेस बोली- हम स्वागत करेंगे, भाजपा में दिल्ली तक हलचल
सफलता हासिल करनेवालों में सुमित कुमार (AIR-404 GEN), अकाश गिरी (AIR-804 GEN), निलेश भगत (AIR-592 ST), आमोद कश्यप (AIR-2684 ST), मोहिनी कुमारी (AIR-3676 OBC), आदर्श कुमार (AIR-4598 OBC), अभिनव राज (AIR-4993 OBC), रितेश कुमार (AIR-5295 SC),खुशी (AIR-5483 SC), एलिट साहनी (AIR-5492 ST), अभिराज सिंह (AIR-5706 ST), अंकित कुमार (AIR-6107 OBC), आयुष राज (AIR-6903 OBC), शिवम कुमार (AIR-7470 GEN), विवेक देवगम (AIR-12276 OBC), केशव कुमार (AIR-12821 OBC), एमडी सोहेल अंसारी (AIR-13044 OBC), ऋषभ कुमार (AIR-14216 SC) और हर्षित राज (AIR-14974 OBC) के नाम शामिल हैं. इसे भी पढ़ें- तेजस्वी">https://lagatar.in/tejashwi-yadav-gave-a-challenge-to-bjp-said-show-it-by-fighting-alone-in-bihar/">तेजस्वी

यादव ने बीजेपी को दी चुनौती, कहा- बिहार में अकेले चुनाव लड़कर दिखाए
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp