Ranchi : प्रेम मंजरी उच्च विद्यालय पिठोरिया में शनिवार को दीपावली के उपलक्ष्य में दीपोत्सव पर आधारित ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में वर्ग तीन से नवम तक के सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया. सभी सफल प्रतिभागियों को पिठोरिया एजुकेशनल फाउंडेशन के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा. इसे भी पढ़ें–
नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-diwali-festival-celebrated-with-pomp-at-pj-saraswati-shishu-mandir/">नोवामुंडी
: पीजे सरस्वती शिशु मंदिर में धूमधाम से मनाया गया दिवाली उत्सव इनका हुआ चयन
बेहतर ग्रोइंग के लिए वर्ग नवम से रहनुमा परवीन ए, जिज्ञासा कुमारी, साहिल कुमार, मंतव्य मेहता, वर्ग आठ से नैंसी कुमारी, धीरज कुमार, साक्षी कुमारी, वर्ग सप्तम से वर्षा कुमारी, विक्रम कुमार, आर्यन कुमार, अनुष्का कुमारी, आदर्श केसरी, वर्ग षष्ठ से शिवम कुमार, प्रीति कुमारी, रूद्र प्रताप, जिज्ञासा कुमारी, वर्ग पंचम से प्रतीक प्रियदर्शी और वर्ग चतुर्थ से प्रगति चौरसिया और वर्ग तीन से भूमि कुमारी का चयन किया गया. इसे भी पढ़ें–
गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-sale-of-firecrackers-started-in-jhanda-maidan-with-the-permission-of-the-district-administration/">गिरिडीह
: जिला प्रशासन की अनुमति से झंडा मैदान में पटाखों की बिक्री शुरू 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/ssss-2-2.jpg"
alt="" width="400" height="600" />
ये रहे मौजूद
इस मौके पर निदेशक सुजीत कुमार केसरी, प्रधानाध्यापक विजय पांडे, सहायक शिक्षिका संगीता केसरी, पिंकी कुमारी, शबनम परवीन, अमृता कुमारी, बेली, प्रियंका, मोनिका, राधिका,तस्लीमा, रेखा, अनु रंजिनी, शिक्षक में विशेश्वर ठाकुर, सचिन राणा, रंजीत कुमार, सफीक, नीरज, शिवा, उमाशंकर, सावधानी सहित अन्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment