Ranchi : रिम्स के कार्डियोथोरेसिक विभाग (CTVS) के डॉक्टरों ने दिल की जटिल बीमारी ल्यूटेम्बेचर सिंड्रोम से पीड़ित एक मरीज का सफल ऑपरेशन किया है. बोकारो निवासी पानको देवी पिछले सांस फूलने व तेज धड़कन की बीमारी से ग्रसित थी. उसकी इकोकार्डियोग्राफी व कोरोनरी एंजियोग्राफी में ल्यूटेम्बेचर सिंड्रोम का पता चला. ये एक गंभीर और जानलेवा दिल की बीमारी है जो एक लाख लोगों में एक व्यक्ति को होती है. इसमें दिल में छेद के साथ-साथ दिल का Mitral वाल्व खराब हो जाता है. मरीज पानको देवी के दिल के दोनों वाल्व खराब हो गए थे और फेफड़े की नस का प्रेसर भी काफी बढ़ गया था. साथ ही दिल का आकार दो गुना बढ़ गया था. देश के विभिन्न अस्पतालों में दिखाने के बाद भी मरीज ऑपरेशन नहीं करा पाई थी. अंतत: परिजनों ने उसे रिम्स में भर्ती कराया. उसकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने पहले दवाओं से उसकी बीमारी को स्थिर किया, फिर ऑपरेशन की तैयारी की गई. आयुष्मान योजना के तहत रिम्स की अमृत फार्मेसी से ओपन हार्ट सर्जरी के लिए आवश्यक सामग्री मंगाई गई. डॉक्टरों ने मरीज का सफलतापूर्वक ओपन हार्ट सर्जरी कर मीट्रल वाल्व को बदला और दिल के छेद को बंद किया. साथ ही ट्रिक्सपीड वाल्व को ठीक किया. ऑपरेशन आयुष्मान योजना के तहत नि:शुल्क किया गया.
ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति लगातार सुधार हो रहा है. बुधवार को उसे सीटीवीएस इंटेंसिव केयर यूनिट से रिकवरी वार्ड में शिफ्ट किया कर दिया गया. अब वह पहले से बेहतर मसूस कर रही है. सर्जरी टीम का नेतृत्व सीटीवीएस विभाग के डॉ. राकेश चौधरी ने किया. टीम में विभाग के डॉ प्रेम, डॉ उमा, डॉ विनीत, डॉ स्वीटी व बेहोशी के डॉ शिव प्रिये, डॉ. नितीश कुमार, डॉ तौसिफ और डॉ शिल्पी शामिल थीं.
यह भी पढ़ें : हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने गुरुवार को पहुचेंगे राहुल गांधी, ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव
Leave a Reply