Search

रांचीः पहली बार TAPE-TAPP विधि से इंसीजनल हार्निया का सफल ऑपरेशन

Ranchi: सदर अस्पताल का सर्जरी विभाग नित्य नए दिन कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. इसी कड़ी में अस्पताल के सर्जन डॉ अजीत कुमार और उनकी टीम ने टीएपीई-टीएपीपी विधि से इंसीजनल हार्निया का सफल ऑपरेशन किया है. बता दें कि कोडरमा की रहने वाली एक महिला के पेट के निचले भाग में तीन बड़े छेद (इंसीजनल हार्निया) था. जिसका सफल ऑपरेशन किया गया है. इसे पढ़ें- शराब">https://lagatar.in/liquor-scam-ed-interrogates-yogendra-tiwari-for-seven-hours/">शराब

घोटाला : योगेंद्र तिवारी से ईडी ने की सात घंटे पूछताछ

पेशाब की थैली के पास था छेद, किया जटिल ऑपरेशन

सर्जन डॉ अजीत कुमार ने कहा कि यह एक एडवांस लेप्रोस्कोपिक सर्जरी मानी जाती है. जो चुनिंदा अस्पतालों में ही उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि महिला की पेशाब की थैली के पास छेद था, जिस कारण ऑपरेशन काफी जटिल था. लेप्रोस्कोपिक विधि के द्वारा पेट के अंदर जाकर छेद को बंद कर दो परतों के बीच जाली बिछाई गई. इसमें से एक परत यूरिनरी ब्लैडर की थी. चिकित्सकीय भाषा में इसे टीएपीई (ट्रांस एब्डोमिनल पार्शियली एक्स्ट्रा पेरीटोनियल) और टीएपीपी (ट्रांस एब्डॉमिनल प्री पेरिटोनियल) कहा जाता है. मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ है. इसे भी पढ़ें- चतरा">https://lagatar.in/chatra-revelation-of-the-murder-case-in-itkhori-brother-in-law-was-killed-for-two-years-at-the-behest-of-the-sister/">चतरा

: इटखोरी में हत्याकांड का खुलासा, बहन के इशारे पर दो सालों ने की थी जीजा की हत्या

ऑपरेशन करने वाले टीम में ये रहे शामिल

सर्जन डॉ अजीत कुमार, एनेस्थेटिस्ट डॉ दीपक, नर्स सविता, पूनम, सरिता और ओटी असिस्टेंट सुशील, संदीप शामिल रहे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp