Search

रांची : ओरमांझी में 2 युवकों को गोली मारने में सुजीत सिन्हा गिरोह का हाथ

Ranchi : रांची जिले के ओरमांझी के बिरसा जू के पास शुक्रवार की शाम दो युवकों को गोली मारी गई थी. इस घटना में जेल में बंद सुजीत सिन्हा गिरोह की संलिप्तता सामने आई हैं. इस घटना की जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली हैं कि जमीन कारोबारी से सुजीत सिन्हा गिरोह ने रंगदारी की मांग की थी. हालांकि जमीन कारोबारी ने इस संबंध में न तो पुलिस को जानकारी दी, न ही रंगदारी दी. इसी को लेकर सिन्हा गिरोह के अपराधी जमीन कारोबारी जायसवाल को गोली मारने आए थे. लेकिन उनके बीच में जायसवाल के दो कर्मचारी आजाद और जावेद अंसारी आ गए और दोनों को गोलियां लग गईं. इस मामले को लेकर ओरमांझी थाना में सुजीत सिन्हा और उसके गिरोह के अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें मन">https://lagatar.in/mann-ki-baat-pm-modi-discusses-evolved-india-young-leaders-dialogue-ncc-cadets/">मन

की बात :  पीएम मोदी ने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग, एनसीसी कैडेट पर चर्चा की

[wpse_comments_template]

Follow us on WhatsApp