Ranchi : रांची के सुखदेवनगर थाना प्रभारी पर सिख परिवार के घर पर जबरन घुसकर गाली-गलौज और महिलाओं के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगा है. इसी थाना क्षेत्र के बजरा स्थित सर्वेशवरी नगर की रहने वाली परविंदर कौर नाम की महिला ने थाना प्रभारी पर यह आरोप लगाया है. महिला ने रांची एसएसपी से इसकी शिकायत भी की है और इसकी कॉपी डीजीपी को भी दी है.
महिला ने नशे में धुत होकर जबरन घर में घुसने का लगाया आरोप
महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि बीते 19 दिसंबर की रात उसके घर के गेट पर जोर से पीटने की आवाज आयी. जब वह बाहर निकलीं, तो उन्होंने देखा कि नशे में धुत सुखदेवनगर थाना प्रभारी मनोज कुमार, उनके सहकर्मियों और विनीत खत्री (मेट्रों गली सतु रोड निवासी) उसके घर में घुस आये. आरोप लगाया कि सभी ने उनके साथ, उनके पति, देवर और छोटी बहन के साथ अभद्र व्यवहार किया. महिला ने यह भी कहा कि विनीत खत्री ने उनके साथ छेड़खानी की इसके अलावा थाना प्रभारी और उनके साथियों ने उनके पति और देवर की पगड़ी भी खींचकर फेंक दी. महिला ने अपनी शिकायत के साथ इस घटना का वीडियो फुटेज भी उपलब्ध कराया है.
छेड़खानी का लगाया गया था आरोप
महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि विनित खत्री की बहन अरतीका खत्री ने बीते 29 अप्रैल को सुखदेवनगर थाना में मेरे पति शक्ति सिंह लोहिया और मेरे ससुर गजेंद्र सिंह लोहिया के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करायी थी. सुखदेवनगर थाना कांड संख्या 227/2024 में अरतीका खत्री ने आरोप लगाया था कि उनके पति ने उसकी बेटी को छेड़ा और ससुर ने अभद्र व्यवहार किया हालांकि 29 मई को रांची के न्यायालय से उनके पति और ससुर को जमानत मिल गयी थी महिला ने शिकायत में बताया कि जमानत के कागजात उसने उसी समय थाना में दे दिया था.
आधार कार्ड जमा करने के लिए थाना से आया था फोन
महिला के अनुसार, अचानक 19 दिसंबर की सुबह 11 बजे सुखदेवनगर थाना से फोन आया कि थाने आकर अपना आधार कार्ड जमा कीजिये, आपका चार्जशीट जमा करना है. मेरे पति शक्ति सिंह लोहिया करीब 12 बजे सुखदेवनगर थाना गये और दोनों का आधार कार्ड जमा करके आ गये. इसी दिन रात में करीब 11 बजे सुखदेवनगर थाना प्रभारी अपने सहकर्मीयों और अरतीका खत्री के भाई विनित खत्री के साथ शराब के नशे में धुत होकर जबरन घर में घुसे और मार-पीट की. घर का सामान तोड़ा और मेरे पति और देवर को घसीटकर घर से बाहर निकाला और पगड़ी को भी खींचकर फेंक दिया.