घोटाला: लालू समेत अन्य की सजा बढ़ाने वाली याचिका पर HC में हुई सुनवाई, जानें क्या हुआ
28 जुलाई को सुबह 11 बजे से मोरहाबादी में फुटबॉल टूर्नामेंट
28 जुलाई को सुबह 11 बजे से रांची के मोरहाबादी मैदान में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया है. इसमें चार टीमें हिस्सा लेंगी. इनमें स्ट्रीट वेंडर्स 11, रांची नगर निगम 11, बैंकर्स 11 और मीडिया 11 की टीमें हिस्सा लेंगी. चारों टीमों के बीच सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी गुरुवार को ही होगा और विजेता टीम को पुरस्कृत भी किया जाएगा.10 स्ट्रीट वेंडर्स को किया जाएगा सम्मानित
29 और 30 जुलाई को अटल वेंडर्स मार्केट में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ महोत्सव का शुभारंभ होगा. सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक कई कार्यक्रम होंगे. 50 हजार रुपये तक लोन लेने वाले और ज्यादा कैशबैक देने वाले 10 स्ट्रीट वेंडर्स को सम्मानित किया जाएगा. वेंडर आईडी कार्ड का वितरण किया जाएगा. स्ट्रीट वेंडर्स के लिए उद्योग और ई-श्रम कार्ड भी बनाए जाएंगे. स्ट्रीट फूड वेंडर्स के परिवार की महिलाओं के लिए सावन क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन होगा. बच्चों के लिए खेलकूद का कैंप भी लगेगा, जहां स्ट्रीट वेंडर्स के बच्चों की फ्री एंट्री रहेगी.ये होंगे स्वनिधि महोत्सव के मुख्य आकर्षण
सांस्कृतिक कार्यक्रम फुटबॉल टूर्नामेंट नुक्कड़ नाटक स्थानीय व्यंजनों का स्ट्रीट फूड उत्सव एसएचजी द्वारा बनाये गये उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री चुने गये रेहड़ी-पटरी वालों का सम्मान लोन मेले में आसान लोन की सुविधा डिजिटल लेन-देन का प्रशिक्षण इसे भी पढ़ें - कंगना">https://lagatar.in/shreyas-talpade-to-play-atal-bihari-vajpayee-in-kanganas-emergency-first-look-revealed/">कंगनाकी इमरजेंसी में श्रेयस तलपड़े निभायेंगे अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार, फर्स्ट लुक आया सामने [wpse_comments_template]

Leave a Comment