class="size-full wp-image-1024745" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/namkum-1.jpeg"
alt="" width="283" height="160" /> पुलिस ने अवैध रुप से बने होटल को ध्वस्त कर दिया.[/caption] दो पक्षों में हुए इस हिंसक विवाद को देखते हुए पूरे इलाके पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. घटना के विरोध में लोगों ने नामकुम रोड को जाम कर दिया हैं और आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे है. सड़क पर टायर जलाकर आवागमन रोकने की कोशिश की. घटना के संबंध में बताया जाता है कि 14 मार्च की शाम नामकुम में पेट्रोल पंप के समीप स्थित सरकारी शराब दुकान के पास जोरार बस्ती और नामकुम खटाल के युवकों के बीच चाबी की वजह से विवाद शुरू हुआ. [caption id="attachment_1024746" align="aligncenter" width="283"]
class="size-full wp-image-1024746" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/namkum-2.jpeg"
alt="" width="283" height="160" /> घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.[/caption] बाद में बात बढ़ी और मारपीट की नौबत आ गई. खटाल के लोगों ने बस्ती के युवकों को पीट दिया. इसके बाद बस्ती के लोग अपने-अपने घर चले गए और दर्जनों लोगों के साथ खटाल पहुंचे. सभी लाठी-डंडे से लैस थे. [caption id="attachment_1024747" align="aligncenter" width="283"]
class="size-full wp-image-1024747" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/namkum-4.jpeg"
alt="" width="283" height="160" /> आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर आवागमन रोकने की कोशिश की.[/caption] बस्ती के लोग खटाल गली में घुस रहे थे. तभी खटाल वालों को इसकी जानकारी मिल गई. खटाल के लोग भी एकजुट हुए और बस्ती वालों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसी बीच एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर तलवार से वार कर दिया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए.
Leave a Comment