Ranchi: ऑल झारखंड मदरसा टीचर्स एसोसिएशन की चुनावी बैठक अध्यक्ष सैयद फजलुल होदा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में धनबाद, गरीडीह, हजारीबाग, रांची, दुमका, पाकुड़, साहिबगंज समेत झारखंड के सभी जिलों के मदरसा शिक्षकों ने भाग लिया. मौके पर महासचिव मौलाना मो हामिद गाजी ने कहा कि झारखंड अलग होने के बाद 2000 में मुझे एसोसिएशन का महासचिव चुना गया, तब से मैं लगातार संघर्ष कर रहा हूं और उस समय के शिक्षकों की सभी समस्याओं का समाधान मेरे साथियों के सहयोग से हुआ. जिसमें डीए 334 फीसदी, पांचवां वेतनमान और छठा वेतन शामिल है, फिर 2014 में पेंशन स्वीकृत की गई, जिसे दुर्भाग्य से रघुवर सरकार ने रद्द किया. कहा कि इतना ही नहीं, भौतिक सत्यापन के नाम पर लगातार तीन वर्षों तक मदरसों के शिक्षकों का वेतन रोककर मदरसों के अस्तित्व को समाप्त करने की भी योजना बनाई गई थी. लेकिन 2019 में सरकार बदली और एसोसिएशन की मेहनत से बंद वेतन शुरू हुआ. एसोसिएशन की मेहनत और प्रयास से हेमंत सरकार की कैबिनेट ने 2022 में पुनः पेंशन बहाली को मंजूरी दी और हाईकोर्ट ने 2014 की पेंशन बहाली का भी आदेश दिया. कोषाध्यक्ष मौलाना शुजाउल हक ने लेखा-जोखा पेश किया. जिस पर सभी लोगों ने अपनी संतुष्टि व्यक्त की. बाद में चुनावी प्रक्रिया संपन्न हुई. चुनाव के संबंध में सभी प्रतिभागियों द्वारा निर्णय लिया गया कि एसोसिएशन के पदधारी अपने अपने पदों पर बने रहेंगे, परंतु जो पद रिक्त हो गये हैं, उन पर नए पदधारियों का चुनाव होगा तथा प्रत्येक जिले से मदरसों की संख्या के अनुपात में सदस्य निर्वाचित किये जायेंगे. परामर्श एवं प्रतिभागियों द्वारा सर्वसम्मत से निर्वाचित किये गये पदधारी एवं सदस्यों में संरक्षक मास्टर मो शरफुद्दीन रशीदी, अध्यक्ष सैयद फजलु होदा, उपाध्यक्ष मौलाना कुतुबुर रहमान फैजी, उपाध्यक्ष मास्टर मो फिरोज, उपाध्यक्ष मौलाना मो कफील अहमद, महासचिव मौलाना हामिद गाजी, सचिव मास्टर मुख्तारुल हक, संयुक्त सचिव मास्टर मो मुस्लिम, सह सचिव हाफिज अब्दुल समद, सह सचिव मौलाना मो रिजवान, कोषाध्यक्ष मौलाना शुजाउल हक, मीडिया प्रभारी मौलाना मो हम्माद कासमी, कार्यालय सचिव मौलाना नूर आलम चुने गय. सदस्यों में अब्दुल्लाह अल बाकी, मौलाना अफाक, मौलाना असद अली फैजी, मास्टर अब्दुल गफ्फार, मौलाना मो मुमताज, मो ओवैस, मो शरीफ, अब्दुल मन्नान, निशात अहमद, मास्टर मो आदिल, मास्टर मो इमरान अजीजी, मो अब्बास अंसारी शामिल हैं. संचालन मुफ्ती मो सुफियान कासमी ने किया. इसे भी पढ़ें – दिल्ली">https://lagatar.in/delhis-politics-has-reached-the-level-of-poisoning-yamuna-river-bjp-calls-it-kaliya-naag-on-kejriwals-allegation/">दिल्ली
की राजनीति यमुना नदी में जहर मिलाने तक पहुंची, केजरीवाल के आरोप पर भाजपा ने उसे कालिया नाग कहा हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

ऑल झारखंड मदरसा टीचर्स एसो के अध्यक्ष बने सैयद फजलुल
