Ranchi : झारखंड सचिवालय सेवा संघ ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की घोषणा की है. शनिवार को संघ की बैठक के बाद महासचिव सिद्धार्थ शंकर बेसरा ने क्रमबद्ध आंदोलन करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि 11 जून को संघ के सदस्य मुख्य सचिवालय प्रोजेक्ट भवन में शाम चार बजे से प्रदर्शन करेंगे. मौन प्रदर्शन के बाद भी अगर संघ की मांगें नहीं मानी गईं, तो 19 और 20 जून को काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. इसके बाद भी अगर सरकार मांगों पर विचार करने को बाध्य नहीं हुई, तो 27 जून को कलम बंद हड़ताल किया जाएगा. सचिवालयकर्मी हड़ताल पर रहेंगे. उसके बाद भी अगर सरकार की नींद नहीं टूटी, तो संघ आगे की रणनीति बनाकर आंदोलन को तेज करेगा.
इसे भी पढ़ें –जमशेदपुर : AIDSO ने धरती आबा का 125वां शहादत दिवस मनाया
[wpse_comments_template]