Ranchi: टाना भगत समुदाय के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को समाहरणालय में डीसी मंजूनाथ भजंत्री से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अपने समुदाय की विभिन्न समस्याओं और मांगों से डीसी को अवगत कराया. जिसे डीसी ने गंभीरतापूर्वक सुना और हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाया.
बैठक के दौरान टाना भगत समुदाय के लोगों ने अपनी कई मांगें डीसी के समक्ष रखीं. जिनमें जमीन संबंधी समस्याएं, पेंशन योजना का लाभ, पहचान पत्र की व्यवस्था और अन्य सरकारी योजनाओं तक पहुंच सुनिश्चित कराने की अपील शामिल थी.
इस अवसर पर डीसी ने कई टाना भगतों को मतदाता पहचान पत्र भी वितरित किए. उन्होंने कहा कि पहचान से ही अधिकार सुनिश्चित होता है. इसलिए हर नागरिक के पास आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र जैसे मूल दस्तावेज होना जरूरी है. उन्होंने समुदाय से अपील की कि वे अपने परिवार के सभी सदस्यों के दस्तावेज जल्द से जल्द बनवाएं.
उपायुक्त ने कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार की अनेक योजनाएं हैं, जिनका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता है. लेकिन इन योजनाओं का लाभ तभी मिल सकता है जब लाभार्थियों के पास आवश्यक दस्तावेज मौजूद हों.
डीसी ने टाना भगतों को समझाते हुए कहा कि मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि न केवल पहचान का प्रमाण होते हैं, बल्कि ये योजनाओं की पात्रता तय करने में भी सहायक हैं.
डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि टाना भगत समुदाय की मांगों और समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और इसमें पूरी संवेदनशीलता बरती जाए. उन्होंने कहा कि प्रशासन हमेशा जनजातीय समाज के साथ है और उनकी समृद्धि एवं सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है.
इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे, 3,880 करोड़ की 44 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया