Ranchi: डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर बुधवार को समाहरणालय में बाल श्रम उन्मूलन को लेकर जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता, श्रम अधीक्षक अविनाश कृष्ण समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक में बाल श्रम रोकने के लिए चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई और बाल श्रम से मुक्त बच्चों के बेहतर पुनर्वास पर ज़ोर दिया गया. यह भी तय किया गया कि ऐसे बच्चों को दोबारा काम पर लौटने से रोका जाए.
हाई रिस्क इलाकों में विशेष जांच दल गठित कर सघन कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. साथ ही, पुनर्वासित बच्चों की कहानी लोगों तक पहुंचाकर समाज में जागरूकता फैलाने और बाल श्रम के खिलाफ अभियान चलाने का फैसला लिया गया.
इसे भी पढ़ें- IMF ने घटाया भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान, FY26 में 6.2% रहने की उम्मीद