Ranchi : झारखंड प्रदेश टैक्सी यूनियन ने आज रांची प्रेस क्लब में अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. इस कार्यक्रम में यूनियन ने दो अहम फैसलों की घोषणा की, रांची जिला इकाई के चुनाव की घोषणा और यूनियन के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई.यूनियन ने रांची जिला अध्यक्ष और जिला सचिव पद के चुनाव की तिथि घोषित की. इसके साथ ही दोनों पदों के उम्मीदवारों के नाम भी जारी किए गए.
जिला अध्यक्ष पद के उम्मीदवार
. दीपक सिंह
. उदय कुमार सिंह
जिला सचिव पद के उम्मीदवार
. अरुण कुशवाहा
. रोहित गुप्ता
. मनीष कुमार
. सोनू श्रीवास्तव
पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह का निष्कासन
साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूनियन ने बताया कि पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह को कई गंभीर अनियमितताओं और अनुशासनहीनता के चलते यूनियन से निष्कासित कर दिया गया है.पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पर आरोप है कि वो नशे की हालत में यूनियन सदस्यों के साथ बार-बार बदसलूकी करते थे, ओला और उबर में गाड़ी लगवाने के नाम पर ड्राइवरों से अवैध वसूली, एग्रीगेटर कंपनियों के कर्मचारियों से मिलकर ड्राइवरों की गाड़ी ऑफ-रोड करवाना और बाद में ऑन-रोड करने के लिए पैसे मांगना, पद का दुरुपयोग कर ड्राइवरों पर दबाव बनाना, यूनियन के फैसलों में मनमानी करना और राय-विचार नहीं लेना और साथ ही आम सभा की लगातार अवहेलना करना.
यूनियन ने बताया कि सुरेंद्र सिंह को नोटिस देकर अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया था, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद नियमों के अनुसार आम सभा ने उन्हें तत्काल प्रभाव से अध्यक्ष पद से हटा दिया.प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूनियन ने कहा कि जल्द होने वाले चुनाव को पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment