Ranchi: गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को शिक्षक अभिभावक गोष्ठी सह कला प्रदर्शनी का आयोजन हुआ. जिसमें कक्षा तृतीय से पंचम तक के बच्चों ने अपनी शिक्षिकाओं की मदद से विशेष थीम पर आधारित नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए अपने कलाओं को प्रदर्शित किया. भारत के विभिन्न राज्यों में पाई जाने वाली विशिष्ट खाद्य पदार्थ, कला तथा राज्यों की ऐतिहासिक धरोहरों को दिखाया.
इस तरह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति एवं ऐतिहासिक धरोहरों से बच्चों को परिचित कराना है. स्कूल की प्राचार्या डॉ कैप्टन सुमित कौर, उप प्राचार्या सोनिया कौर तथा प्रधान शिक्षिका हरप्रीत कौर ने बच्चों की कर्मठता एवं कला की एवं शिक्षिकाओं की भूमिका को सराहा.
इसे भी पढ़ें – डॉ मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, बेटी ने मुखाग्नि दी