Ranchi: सर्कुलर रोड स्थित SURE SUCCESS CENTRE में हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया. इस मौके पर शिक्षकों का आभार प्रकट किया गया. उन्हें सम्मानित करते हुए हर्ष और उल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया. इस मौके पर संस्थान के निदेशक सुनील जायसवाल ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न से सम्मानित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके प्रति श्रद्धा प्रकट की. डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर छात्रों ने संस्थान के निदेशक एवं शिक्षकगणों के साथ केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया.
इसे भी पढ़ें–चक्रधरपुर : शिक्षक दिवस पर 84 सेवानिवृत्त शिक्षक किए गए सम्मानित
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. संस्थान के निदेशक सुनील जायसवाल ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि एक बच्चे के जीवन में उनकी मां पहली गुरु होती हैं, जो हमें इस संसार से अवगत कराती है. वहीं दूसरे स्थान पर शिक्षक होते हैं जो हमें सांसारिक बोध कराते हैं. शिक्षक ही मनुष्य को सफलता की बुलंदियों तक पहुंचाता है. जीवन में सही गलत को परखने का तरीका बताता है. डॉक्टर राधाकृष्णन चाहते थे कि उनका जन्मदिन देशभर के शिक्षकों को याद करने के लिए मनाया जाए, ताकि शिक्षकों के योगदान को सम्मान मिल सके. साथ ही निदेशक ने छात्र छात्राओं को डॉक्टर राधाकृष्णन के पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया.
इसे भी पढ़ें–शिक्षक विद्यार्थियों को गढ़ने का काम करता है : प्रमिला बाखला
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में निदेशक सुनील जायसवाल के अलावे रमाकांत महतो, रवींद्र करण, मुकेश उपाध्याय, राम लखन बर्नवाल, अनिल कुमार, शशिकांत प्रसाद, संदीप सिंह, नागेंद्र कुमार, कमलेश आनंद, शिक्षकगण और छात्र-छात्रा उपस्थित थे.
Leave a Reply