Ranchi: इरबा स्थित फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर टीचर्स डे मनाया गया. टीचर्स डे का शुभारंभ दीप प्रज्वलित व केक कटिंग कर किया गया. कॉलेज के निदेशक डॉ० शाहीन कौशर ने कहा कि देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है. 1962 में जब डॉ. साहब ने भारत के दूसरे राष्ट्रपति के रूप में पद ग्रहण किया था तब उनके कुछ मित्र, शिष्य और सगे संबंधी उनका जन्मदिवस मनाने के लिए उनके पास आए. उनसे अनुरोध किया कि वो उन्हें जन्मदिन मनाने की अनुमति दें. लेकिन डॉ साहब की सादगी ने यहां भी सबको मोहित कर दिया.
उन्होंने कहा कि मेरे जन्मदिवस को अलग से मनाने की बजाय इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाएं. यही कारण है कि प्रत्येक वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. वहीं कॉलेज की प्रिंसिपल प्रमिला बाखला ने कहा कि ज्ञान ही इंसान को जीने योग्य जीवन की दिशा में ले जाता है. जिस तरह से एक शिल्पकार पत्थर को तराशकर उसे मूर्ति का आकार देता है और कुम्हार कच्ची मिट्टी को तपाकर उसके विकारों को दूर करता है, ठीक उसी प्रकार एक शिक्षक ही छात्रों के अवगुणों को दूर कर काबिल बनाता है.
इसे भी पढ़ें– आज पीएम मोदी की आलोचना नहीं कर सकते, जेल जाने का खतरा, बोले, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज, कानून मंत्री बरसे
उन्होंने कहा कि शिक्षक ज्ञान का वह अविरल रहने वाला स्रोत है, जो लाखों छात्रों के भाग्य का निर्माण करता है. वह ज्ञान का एक ऐसा भंडार है, जो दूसरों को बनाने में खुद को भी भुला देता है. मौके पर संस्थान के निदेशक डॉ० शाहीन कौसर, प्राचार्या प्रमिला बाखला, विनिशा बंश्रीयर, सिम्मी मिंज, जूली किस्कू, नमिता टोपनो, प्रतिमा बारा, रोहिणी बाखला, अल्का कुजूर, लवली कुमारी, वर्षा कुमारी, प्रियंका रानी, शिवानी तिर्की, शोएब अख्तर, बिनीता खलखो, सत्यप्रकाश हिमांशु,प्रयातोष रंजन,कौसल कांत, कलाम अंसारी, हाजी मंसूर, शादिक अंसारी माखूज और शाहनवाज़ मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें– भाजपा ने सर्वे करा लिया है, 2024 में सूपड़ा साफ होने वाला है, इसलिए छटपटा रहे – हेमंत
Leave a Reply