Advertisement

रांची: DPS में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, ‘छात्रों के भविष्य को आधार देते हैं शिक्षक’

Ranchi: डीपीएस रांची में बौद्धिक रूप से उज्ज्वल समाज के निर्माण में शिक्षकों के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की गई और उनके प्रति सम्मान और आभार व्यक्त किया गया. शिक्षक दिवस के मौके पर डीपीएस राँची में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के प्राचार्य डॉ राम सिंह, हैडमास्टर, हैडमिस्ट्रेस, शिक्षक, शिक्षिकाएँ एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. इसे भी पढ़ें–हेमंत">https://lagatar.in/hemant-challenges-bjp-we-are-ready-to-show-power-inside-and-outside-the-house/">हेमंत

ने बीजेपी को ललकारा, ‘हम सदन के अंदर और बाहर शक्ति दिखाने को हैं तैयार’

“शिक्षक राष्ट्र की नियति को आकार देते हैं”

इस मौके पर डीपीएस राँची के प्राचार्य डॉ. राम सिंह ने कहा कि शिक्षक छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए सुदृढ़ आधार और परिवेश तैयार करते हैं. उन्हें जीवनदर्शन से परिचित भी कराते हैं, क्योंकि ये ज्ञान के वास्तविक प्रतीक हैं. साथ ही शिक्षक आम लोगों में भी जागरूकता का संचार करते हैं. हमारे शिक्षक ही हमारी सफलता के सच्चे स्तंभ हैं. एक शिक्षक का दृढ़ संकल्प और ईमानदारी राष्ट्र की नियति को आकार देती है. किसी भी समाज अथवा राष्ट्र का उत्थान वस्तुतः वहाँ के शिक्षक की कर्मठता, सत्यता एवं ज्ञान का प्रतिबिंब होता है. छात्रों के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण हो या सामान्य जनता की चित्तवृत्तियों का परिष्कार, शिक्षक ही इनका मूलाधार होता है. शिक्षक वह ज्ञान-दीप होता है जो स्वयं जलकर समाज एवं राष्ट्र को आलोकित करता है. इसे भी पढ़ें–अहम">https://lagatar.in/arshdeep-singh-being-trolled-for-dropping-a-catch-in-an-important-match-the-minister-spoke-to-the-worried-family/">अहम

मैच में कैच छोड़ने पर अर्शदीप सिंह हो रहे ट्रोल, चिंतित परिजन से मंत्री ने की बात
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/ddd-2.jpg"

alt="" width="600" height="350" />

सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण

वहीं कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई. इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ राम सिंह ने देश के द्वितीय राष्ट्रपति, दार्शनिक और महान शिक्षक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. इसके बाद शिक्षकों ने सामूहिक गीत और रंग बिरंगे पारंपरिक परिधानों में रंगारंग प्रस्तुति दी. इस मौके पर शिक्षकों के लिए प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमे विद्यार्थियों ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया. शिक्षकों ने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन क्लासेस मे हो रही चुनौतियों एवं उनके समाधान का प्रदर्शन लघु नाटिका के माध्यम से किया. [wpse_comments_template]