Ranchi: रांची जिला प्रशासन की अनूठी पहल के तहत, जिले में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों और कर्मियों को सेवानिवृत्ति के दिन ही सभी बकाया भुगतान कर सम्मानपूर्वक विदाई दी जा रही है. उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार इस परंपरा को जनवरी 2025 से लगातार निभाया जा रहा है. इस कड़ी में, 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाले छह शिक्षकों को एक विशेष विदाई समारोह में सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल, रांची, नीलम आयलिन टोप्पो उपस्थित रहीं. उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे अपनी सेवानिवृत्ति के बाद भी अपने आसपास के विद्यालयों में समय दें ताकि उनके अनुभवों का लाभ नई पीढ़ी को मिल सके. जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज ने कहा कि उपायुक्त रांची के मार्गदर्शन में यह पहल आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि हर माह सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को उनकी सेवानिवृत्ति के दिन ही सभी बकाया भुगतान के साथ विदाई दी जा रही है, जिससे उन्हें किसी प्रकार की वित्तीय कठिनाई का सामना न करना पड़े.
सम्मानित किए गए शिक्षक
1. धर्मराज महतो – रा.म.वि. शताकी, अनगड़ा 2. मो. अब्दुल अब्बार अंसारी – रा.उत्क्र.म.वि करांजी बेड़ो 3. मो. खलील अंसारी – रा.म.वि. सिंगपुर, सिल्ली 4. रमेश कुमार साहू – रा.उत्क्र.म.वि. पुरनाडीह, अनगड़ा 5. प्रभा कुजूर – आरसीपीएस चान्हों 6. तिंतुस मूंडू – आदेशपाल, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कार्यालय, अनगड़ा इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षकों के परिवारजन भी शामिल हुए और उन्होंने जिला प्रशासन की इस पहल की सराहना की. उन्होंने प्रशासन का धन्यवाद देते हुए कहा कि यह कदम सरकारी सेवकों को वित्तीय सुरक्षा और सम्मान प्रदान करने की दिशा में एक मिसाल कायम करेगा.
इसे भी पढ़ें – पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-supreme-court-confirms-calcutta-high-courts-decision-25753-teachers-appointments-cancelled/">पश्चिम
बंगाल : सुप्रीम कोर्ट की कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले पर मुहर, 25,753 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द, वेतन लौटाना होगा
Leave a Comment