Ranchi: गुरुवार को अंजुमन इस्लामिया, राँची 2022 चुनाव के लिए टीम अमीन ने संकल्प पत्र जारी किया. टीम अमीन का संकल्प पत्र अध्यक्ष पद के उम्मीदवार इबरार अहमद, महासचिव पद के उम्मीदवार मतीउर रहमान, नायब सदर के उम्मीदवार आसफ़ अली एवं उप सचिव के उम्मीदवार सादिक़ लतीफ़ ने जारी किया. मौके पर इबरार अहमद ने कहा "हम मौलाना आजाद के विरासत के अमीन हैं. पिछले टर्म में बहुत सारे काम किये गए और बहुत सारे काम किया जाना बाक़ी हैं, जिसको लेकर हमारी टीम "अमीन" गंभीर है. इसे भी पढ़ें–
सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-tate-pass-para-teachers-will-be-mobilized-on-28-in-ranchi-will-appeal-to-the-education-minister-for-justice/">सरायकेला
: टेट पास पारा शिक्षकों का जुटान रांची में 28 को, शिक्षा मंत्री से लगाएंगे न्याय की गुहार स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने पर जोर
इबरार अहमद ने कहा अंजुमन अस्पताल में बच्चों के लिए इंटेंसिव केअर यूनिट, डायलिसिस सेंटर, इमरजेंसी वार्ड एवं महिलाओं के लिए आधुनिक उपकरणों से लैस गायनी वार्ड शुरू किया गया है. जिससे लोगों को काफी फ़ायदा मिल रहा है. मरीजों और अटेंडेंट की सहूलियत के लिए कैंटीन भी शुरू किया गया है. कोविड के समय में अंजुमन अस्पताल का योगदान अतुलनीय रहा है. आगे अस्पताल में ब्लड बैंक, मेडिसिन सेंटर खोलने की योजना है. मौलाना आजाद कॉलेज के लिए हाल ही में 5 एकड़ जमीन ली गयी है और हमलोग मौलाना आजाद मदरसा और कल्चरल सेंटर के लिए राज्य सरकार से 5 से 6 एकड़ जमीन की माँग की है जिसको हासिल करना हमारा लक्ष्य है. से भी पढ़ें–
अभावों">https://lagatar.in/binod-bihari-mahto-koyalanchal-university-going-through-shortages/">अभावों
से गुजर रहा बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय क्या है संकल्प पत्र में
- अंजुमन इस्लामिया, राँची एक ऐतिहासिक संस्था है. यह सामाजिक सौहार्द का एक ऐसा केंद्र है जो मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के जीवन दर्शन ईमानदारी से आगे बढ़ा रहा है. मौलाना आज़ाद के आपसी और राष्ट्रीय एकता को मज़बूत और अटूट बनाना हमारा पहला कर्तव्य है.
- वर्तमान में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में हम सही मायनों में पिछड़ चुके हैं. हमें इन क्षेत्रों में नए सिरे, ईमानदारी और संजीदा कोशिश करनी होगी. अंजुमन के संसाधनों का इस्तेमाल कर हम इन क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभा कर झारखंड के गौरवशाली इतिहास में एक अध्याय जोड़ सकते हैं और अपने समाज का सर फ़ख्र से ऊंचा कर सकते हैं.
- अंजुमन के संसाधनों एवं सरकारी सहयोग प्राप्त कर पूरे समाज के लिए रोज़गार के अवसर पैदा करेंगे ताकि बेरोज़गारी का दंश झेल रहे नौजवानों को कुछ राहत दी जा सके.इ
ये प्राथमिकताएं
बच्चियों के लिए अनाथालय और बेसहारा मुस्लिम महिलाओं के लिए शेल्टर होम खोले जाने की सोच है. अंजुमन के सदर और सेक्रेटरी के कामों की निगरानी के लिए एक स्वतंत्र, ग़ैर जानिबदार (तटस्थ) और शक्तिशाली एडवाइज़री कमेटी गठित की जायेगी. बेरोजगार युवक-युवतियों को कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित कर स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा. मोहल्ला लेवल पर माइक्रो फाइनेंस की व्यवस्था की जाएगी. स्वास्थ के क्षेत्र में जकात फंड में इजाफा कर दो लाख रुपए प्रतिमाह किया जाएगा. ईमाम, खतीब, मोअज्जिन के लिए पेंशन या वजीफा सुनिश्चित करने हेतु वक्फ बोर्ड को राजी किया जाएगा. विशाल मदरसा इस्लामिया की विस्तार के लिए 5 एकड़ जमीन की व्यवस्था की जाएगी. खेलों के विकास के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा, जहां निशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी.
ये रहे मौजूद
मौके पर टीम अमीन से जुड़े गयासुद्दीन , इम्तियाज़ अहमद, नज़ीब, वसीम, शकील, हाजी नवाब,मोहम्मद हसनैन, नदीम अख़्तर, ख़लील अहमद, नूर हसन लाल, कामरान अहमद, ग़ुलाम ग़ौस, मिल्लत पंचायत के सदर जावेद अहमद, यासिर, सलाहउद्दीन, अशफ़ाक़ आलम बब्लू,मोहम्मद इक़बाल,मोहम्मद नूर आदि लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment