Ranchi : सीनियर विमेंस T-20 चैलेंजर ट्रॉफी पर टीम ने कब्जा जमा लिया है. रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को टीम A और टीम E के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें टीम E 26 रन से मुकाबला जीतकर चैंपियन बनी. टीम A ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम E ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए. नंदनी कश्यप ने 56 रन व राघवी ने शानदार 71 रन बनाए. टीम A की गेंदबाज सैका इशाक ने तीन, जबकि फातिमा जाफर ने एक विकेट झटका.
जवाबी पारी खेलने उतरी टीम A 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 145 रन ही बना पाई. टीम की खिलाड़ी हरलीन देओल ने 43, तृषा पूजिता ने 25 25 व रिचा घोष ने 32 रन का योगदान दिया. टीम E की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अर्चना देवी, पी. नायक व सयाली सतघरे ने दो-दो विकेट लिए. टीम E की राघवी विष्ट को विमेन आफ द मैच घोषित किया गया. उसे 50 हजार का अवार्ड जेएससीए सचिव देवाशीष चक्रवर्ती एवं प्लेयर ऑफ़ द सीरीज नंदिनी कश्यप को 2.5 लाख एवं चैंपियंस ट्रॉफी का अवार्ड जोनल आई.जी. रांची अखिलेश झा के द्वारा दिया गया.
यह भी पढ़ें : गुरुवार को बंद रहेंगे राजधानी के सभी स्कूल, डीईओ ने जारी किया आदेश
Leave a Reply