Ranchi : झारखंड राज्य तेजस्विनी कर्मचारी संघ के लोग सोमवार से अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रोजेक्ट बिल्डिंग के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे
हैं. प्रदर्शन समाप्त होने के बाद संघ द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम पर ज्ञापन सौंपा
गया. कर्मचारियों का कहना था कि बीते 7 अगस्त को भी इन्होंने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया
था. उस दिन मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव वंदना
दादेल ने मुलाकात की थी और कहा था कि एक सप्ताह के अंदर आपकी मांगों को मुख्यमंत्री के पास
रखूंगी. 15 दिन से भी ज्यादा का समय बीत गया
है. अब तक हमारी मांगों पर ठोस पहल नहीं की गयी
है. इसलिए हम फिर प्रोजेक्ट बिल्डिंग के पास धरना पर बैठे
हैं. मजबूरन हमें आंदोलन करना
पड़ रहा
है. क्या हैं इनकी मांगें
कर्मचारियों की मुख्य मांग है कि उनका स्थाई समायोजन
हो. जब तक समायोजन नहीं होता, तब तक दीर्घकालिक अवधि विस्तार किया
जाए. साथ ही तेजस्विनी कर्मचारियों को यात्रा भत्ता दिया
जाए. तेजस्विनी महिला कर्मचारियों के कार्यक्षेत्र में सुरक्षा की गारंटी एवं मातृत्व अवकाश
देना. कर्मचारियों को दुर्गम एवं
पहाड़ी भत्ता के साथ-साथ राज्य कर्मियों की भांति सभी सुविधा देना इनकी मांगों में शामिल
हैं. इसे भी पढ़ें – झारखंड">https://lagatar.in/instructions-of-jharkhand-high-court-remove-encroachment-from-water-sources/">झारखंड
हाईकोर्ट का निर्देश, जलस्रोतों से हटाएं अतिक्रमण [wpse_comments_template]