Ranchi : पिठोरिया के सोसो मोड़ पर धार्मिक झंडा उखाड़ फेंकने को लेकर तनाव का माहौल पैदा हो गया था. एक पक्ष के लोगों ने शुक्रवार को धार्मिक झंडे को उखाड़ फेंके जाने के बाद, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. इससे आवाजाही प्रभावित हुई और स्थिति तनावपूर्ण हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश की. पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को आश्वासन दिया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी.
पुलिस के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम हटा लिया. पुलिस उन असामाजिक तत्वों की तलाश कर रही है, जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment