Search

रांची: बाप-बेटे के साथ मारपीट करने के मामले में ठाकुरगांव थाना प्रभारी लाइन हाजिर

Ranchi : बाप-बेटे के साथ मारपीट करने के मामले में ठाकुरगांव थाना प्रभारी कृष्णा कुमार को एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया. थाना प्रभारी पर आरोप है कि 10 सितंबर की रात 11 बजे ठाकुरगांव थाना प्रभारी ने बनापीरी निवासी किशोर बैठा (45) और किशोर का बेटा शीतल बैठा (17) को बुलाकर उनके साथ मारपीट की थी. इससे आक्रोशित बनापीरी के ग्रामीणों ने 11 सितंबर की सुबह थाना का घेराव किया और थाना प्रभारी को हटाने की मांग करने लगे थे. इसे भी पढ़ें -रिम्स">https://lagatar.in/there-are-repeated-breaches-in-security-rims-prisoner-ward-ten-prisoners-absconding-in-six-years/">रिम्स

के कैदी वार्ड की सुरक्षा में बार-बार लग रही सेंध, छह साल में दस कैदी फरार

क्या है पूरा मामला

दरअसल बनापीरी गांव की रहने वाली सविता देवी ठाकुरगांव थाना आयी और अपने देवर किशोर बैठा और भतीजा शीतल बैठा पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया. आवेदन मिलने के बाद रात में करीब 11 बजे थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने किशोर बैठा और शीतल बैठा, दोनों को थाना बुलाया. जिसके बाद गाली गलौज करते हुए, दोनों की डंडे से पिटाई की. इसे भी पढ़ें - सुशील">https://lagatar.in/sushil-modis-taunt-coordination-committee-meeting-is-just-a-show-no-big-leader-will-be-included/">सुशील

मोदी का तंज, समन्वय समिति की बैठक सिर्फ दिखावा, कोई बड़ा नेता नहीं होगा शामिल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp