
रांचीः काजल के शतक की बदौलत खूंटी ने कोडरमा को 258 रनों से हराया

Ranchi: जेएससीए इंटर डिस्ट्रिक्ट विमेंस अंडर-19 टूर्नामेंट का आयोजन बोकारो में किया गया है. शनिवार को खूंटी और कोडरमा के बीच मैच खेला गया. जिसमें खूंटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 295 रनो का स्कोर खड़ा किया. जिसमें काजल कुमारी ने शानदार नाबाद 106 रन जोड़े. वहीं महिमा पांडेय ने 77 रनों की पारी खेली.