Ranchi : रांची नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने आज वार्ड संख्या-29 के मधुकम इलाके का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. उन्होंने करीब 11 एकड़ से अधिक निगम की जमीन का जायजा लिया. इस जमीन पर एमआरएफ सेंटर, सब्जी बाजार, आवासीय परिसर और कुछ खाली जमीन है.
निरीक्षण के दौरान प्रशासक ने कहा कि मधुकम इलाके का विकास जल्द किया जाएगा. इलाके को साफ, सुंदर और व्यवस्थित बनाना नगर निगम की पहली प्राथमिकता है, ताकि यहां रहने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें.
एमआरएफ सेंटर पर दिए निर्देश
मधुकम में बने कचरा निपटान केंद्र (एमआरएफ) का भी निरीक्षण किया गया. यहां काम करने वाले कर्मचारियों की नियमित स्वास्थ्य जांच कराने को कहा गया.
प्रशासक ने निर्देश दिया कि रोज आने वाले कचरे का पूरा निपटान हो और केंद्र हमेशा साफ रखा जाए. साथ ही गाड़ियों के आने-जाने के लिए सही रास्ता बनाने को कहा गया.
सब्जी बाजार का होगा नया रूप
मधुकम के सब्जी बाजार को नया और बेहतर बनाया जाएगा. बाजार की मरम्मत होगी, ऊपर जाने के लिए सीढ़ियां बनेंगी और पार्किंग की सुविधा दी जाएगी. सब्जी बाजार और जलमीनार के बीच की जमीन पर नया जी+1 मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाने की भी योजना है.
झुग्गी में रहने वालों को मिलेगा पक्का घर
प्रशासक ने निर्देश दिया कि सुखदेव नगर थाना के पास और देवी मंडप नीम चौक के सामने रहने वाले झुग्गी-झोपड़ी परिवारों का सर्वे किया जाए. पात्र परिवारों को जी+1 आवास योजना के तहत पक्के घर दिए जाएंगे.
आश्रय गृह की व्यवस्था दुरुस्त
देवी मंडप नीम चौक स्थित आश्रय गृह का निरीक्षण किया गया. ठंड को देखते हुए वहां रहने वालों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं ठीक रखने और भवन की रंगाई-पुताई कराने के निर्देश दिए गए.
सफाई और अतिक्रमण पर कार्रवाई
इलाके में सफाई व्यवस्था मजबूत करने और सड़कों पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए. इसी के तहत आज मधुकम क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया और अवैध निर्माण की जांच की गई. निरीक्षण के समय उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू, सहायक प्रशासक, नगर प्रबंधक, अभियंता और अन्य नगर निगम के कर्मचारी मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment