Search

रांची: कई दिनों से लापता युवक का शव तालाब से बरामद

Ranchi: पिछले कई दिनों से लापता युवक का तालाब से शव बरामद हुआ है. यह मामला रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र के हेसल गांव का है. जहां शुक्रवार को रिजवान अंसारी नाम के युवक का शव बरामद हुआ. स्थानीय लोगों ने तालाब में शव को तैरते हुए देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही अनगड़ा थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. रिजवान आठ अप्रैल की शाम से लापता था और उसके परिजन उसकी लगातार तलाश कर रहे थे. इसी दौरान शुक्रवार सुबह उसका शव गांव के ही तालाब में मिला. पुलिस ने बताया कि रिजवान की बाइक तालाब के पास ही खड़ी मिली थी, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि घटना के समय वह यहीं आया हुआ था. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/after-killing-550-soldiers-in-25-years-naxalites-are-now-saying-that-police-is-not-our-enemy/">झारखंड

: 550 जवानों को मारने के बाद अब नक्सली कह रहे पुलिस हमारी दुश्मन नहीं

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp