सौरभ शुक्ला
Ranchi: मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की 118वीं जयंती रविवार को राजधनी रांची में कई जगहों पर मनाई गयी. रांची के कचहरी चौक स्थित जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में सीएम के निर्देश के बाद उनकी क्षतिग्रस्त प्रतिमा तो ठीक हो गई लेकिन आज भी उनके नाम का स्टेडियम बदहाली का दंश झेल रहा है. 1978 में रांची के कचहरी के पास एक स्टेडियम का निर्माण हुआ था. बिरसा सेवा दल की मांग पर इस स्टेडियम का नामकरण जयपाल सिंह मुंडा के नाम पर किया गया. 2004 में यहां जयपाल सिंह मुंडा का स्मारक भी स्थापित किया गया था, लेकिन आज भी इस स्टेडियम का हाल बुरा है.
जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम की बदहाली का मामला रखूंगा सीएम के समक्ष- बंधु तिर्की
मांडर विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि आज जयपाल सिंह मुंडा की जयंती है. स्टेडियम में उनकी प्रतिमा लगाई गई है, लेकिन स्टेडियम का हाल आज भी बदहाल है. उन्होंने कहा कि जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम की बदहाल हालत की जानकारी सीएम हेमंत सोरेन को दूंगा, स्टेडियम को बेहतर कैसे बनाया जाए और इसका सौंदर्यीकरण कैसे हो इस पर काम करने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में नयी खेल नीति से खेलों को मिलेगा बढ़ावा, सुविधा और प्रोत्साहन राशि देगी सरकार
आदिवासियों को अवसरों की समानता मिलनी चाहिए- सीएम
जयपाल सिंह मुंडा की जयंती पर झारखंड के सेम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि संविधान सभा में आदिवासी हितों की आवाज़ उठाने वाले बहुमुखी प्रतिभा के धनी, झारखण्ड की माटी के वीर सपूत मरङ गोमके जयपाल सिंह मुंडा जी की जयंती पर शत-शत नमन.
स्टेडियम की हालत को देख कर मन को होती है तकलीफ
जयपाल सिंह मुंडा की जयंती पर स्टेडियम में पहुंचे लोगों ने कहा कि स्टेडियम की हालत देख कर मन को तकलीफ होती है. एक वक्त था जब स्टेडियम में बच्चे और युवा खेलते थे, लेकिन आज हालत ऐसी हो चुकी है कि यहां पैदल चलना भी मुश्किल है. लिहाजा सरकार को भी इस स्टेडियम की ओर ध्यान देना चाहिए क्योंकि यह सिर्फ स्टेडियम ही नहीं बल्कि झारखंड का एक धरोहर भी है.