Search

क्रिकेट फीवर से तप रही राजधानी रांची, हर रास्ता जेएससीए स्टेडियम की ओर, शाम 7 बजे से दूसरा टी 20

Ranchi  :  भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 क्रिकेट का दूसरा मुकाबला शुक्रवार देर शाम यहां जेएससीए स्टेडियम में शुरू हो जायेगा. कहा जाये कि शुक्रवार दोपहर के बाद हर रास्ता जेएससीए स्टेडियम की ओर जा रहा था तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी. मालूम हो कि टी20 के तीन मैचों की श्रृंखला मे भारत जयपुर में एक मैच जीत चुका है. मेहमान टीम न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने शुक्रवार सुबह स्टेडियम में अभ्यास किया. दोनों ही टीमें होटल रेडिशन ब्लू में ठहरी हुई है. होटल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गयी है. मैच को लेकर झारखंड के क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से ही क्रिकेट प्रेमियों का जमावड़ा स्टेडियम के आसपास देखा गया. दोपहर से ही दर्शकों का स्टेडियम पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. झारखंड के दूर दराज से लोग मैच देखने के लिये रांची पहुंचे हैं. दर्शकों के दिलों में भारतीय खिलाड़ियों को देखने लिए गजब की दिवानगी  है,

हेमा मुंडा की बनायी टोपी का क्रेज

स्टेडियम के बाहर पत्तों से बनी टोपी को लेकर दर्शकों में अलग ही क्रेज़ देखने को मिला. इस अलग दिखने वाले टोपी को रांची की ही रहने वाली हेमा मुंडा ने  बनाया है. एक टोपी की कीमत 100 रुपये है और लोग इसे खरीद कर काफी खुश हो रहे हैं. फुल टाइम हेड कोच राहुल द्रविड़ की देखरेख और रोहित शर्मा की अगुवाई में पहली बार रांची में भीरतीय टीम टी20 मैच खेलने जा रही है. वीडियो भी देखें- https://www.youtube.com/watch?v=joFpRP8H3WI

 पूरे सख्ती से पालन हो रहा है कोविड प्रोटोकॉल

दूसरी ओर मैच देखने के लिए जितने भी दर्शक पहुंच रहे हैं उनकी सख्ती से कोरोना जांच की जा रही है. पहले उनकी डबल डोज वैक्सीन की रिपोर्ट देखी जा रही है और रिपोर्ट नहीं होने पर आरटीपीसीआर रिपोर्ट ली जा रही है. दर्शकों को मोबाइल और पर्स के अलावा कोई अन्य चीज़ अंदर नही लेने जाने की इजाजत नहीं है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp