क्रिकेट फीवर से तप रही राजधानी रांची, हर रास्ता जेएससीए स्टेडियम की ओर, शाम 7 बजे से दूसरा टी 20

Ranchi : भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 क्रिकेट का दूसरा मुकाबला शुक्रवार देर शाम यहां जेएससीए स्टेडियम में शुरू हो जायेगा. कहा जाये कि शुक्रवार दोपहर के बाद हर रास्ता जेएससीए स्टेडियम की ओर जा रहा था तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी. मालूम हो कि टी20 के तीन मैचों की श्रृंखला मे भारत जयपुर में एक मैच जीत चुका है. मेहमान टीम न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने शुक्रवार सुबह स्टेडियम में अभ्यास किया. दोनों ही टीमें होटल रेडिशन ब्लू में ठहरी हुई है. होटल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गयी है. मैच को लेकर झारखंड के क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से ही क्रिकेट प्रेमियों का जमावड़ा स्टेडियम के आसपास देखा गया. दोपहर से ही दर्शकों का स्टेडियम पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. झारखंड के दूर दराज से लोग मैच देखने के लिये रांची पहुंचे हैं. दर्शकों के दिलों में भारतीय खिलाड़ियों को देखने लिए गजब की दिवानगी है,
Leave a Comment