Search

रांचीः वार्ड 34 का हाल, सावन में भी पानी के लिए तरस रहे लोग

Jayantey Vikash Ranchi : राजधानी रांची के वार्ड नंबर 34 के लोग सावन में भी पानी के लिए परेशान दिख रहे हैं. यहां करीब 6000 घर हैं और इनमें 19 हजार लोग निवास करते हैं. यहां जलसंकट से हर दिन लोगों को सामना पड़ता है. अधिकतर घरों के बोरिंग फेल हो गए हैं. पाइप बिछ जाने के बाद भी अबतक सप्लायी शुरू नहीं हुई है. यहां तक घर-घर वाटर कनेक्शन भी नहीं दिया गया है.

अतिक्रमण के कारण सड़कें हो गई आधी

वार्ड नंबर 34 के लोगों को सिर्फ जलसंकट ही परेशान नहीं कर रहा, यहां की सड़कें और बजबजाई नालियों ने भी जीना दुभर कर दिया है. स्थानीय लोगों ने सड़क का भी अतिक्रमण कर लिया है. इससे हर दिन लोग परेशान नजर आते हैं. वहीं पड़ोसियों में कहा-सुनी की बातें आम हैं. वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि कंपलेन करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इसे पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-mla-purnima-singh-raised-the-issue-of-power-crisis-in-jharia-in-vis/">धनबाद

: विधयक पूर्णिमा सिंह ने विस में उठाया झरिया में बिजली संकट का मुद्दा

बिजली पोल पर नंगा तार

वहीं इस इलाके में बिजली के पोल पर झूलता नंगा तार हमेशा खतरे को न्योता दे रहा है. स्थानीय विजय कुमार चौधरी ने कहा कि वार्ड में बिजली के पोल पर झूलता नंगा तार हमेशा खतरे को न्योता दे रहा है. केबल तार देने के बाद भी नंगा तार नहीं हटाया गया है. प्रत्येक दिन निगम द्वारा कूड़े का उठाव भी नहीं किया जाता है. निगम सिर्फ यूजर चार्ज वसूलने का काम करता है.

आग लगी तो होगी परेशानी

मोहल्ले के किसी घर में अगर आग लग जाए तो फायर ब्रिगेड कि गाड़ी तक नहीं पहुंच पाएगी. स्थानीय नीतीश कुमार सिंह ने कहा कि हमारा वार्ड बहुत बड़ा है. इतना बड़ा वार्ड होने के बावजूद हमारे वार्ड में एक भी पार्क नहीं है. सड़क पर लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. अगर हमारे मोहल्ले के किसी घर में आग लग जाए तो फायर ब्रिगेड कि गाड़ी तक नहीं पहुंच पाएगी. इसे भी पढ़ें-BREAKING:">https://lagatar.in/breaking-ed-arrests-pankaj-mishras-aide-bacchu-yadav/">BREAKING:

ED ने पंकज मिश्रा के सहयोगी बच्चू यादव को किया अरेस्ट
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp