Ranchi : शहर के सभी पूजा पंडालों में आज मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा. इसको लेकर रांची नगर निगम ने खास इंतजाम किए हैं. सभी प्रमुख तालाबों और जलाशयों पर लाइटें लगाई गई हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो. साथ ही रात में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
नगर निगम ने बताया कि विसर्जन कार्यक्रम देर रात तक चलता है, ऐसे में श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए सभी प्रमुख तालाबों और जलाशयों पर लाइटें लगाई गई हैं. अब रात में भी पूरा इलाका रोशनी से जगमग रहेगा और लोगों को सुरक्षित वातावरण मिलेगा.
साथ ही, निगम ने सभी विसर्जन स्थलों की पहले से सफाई करवा दी है. मौके पर सफाई कर्मियों की टीम भी तैनात की गई है, ताकि विसर्जन के तुरंत बाद सफाई का कार्य तेजी से पूरा किया जा सके.
नगर निगम ने पूजा समितियों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे प्रशासन और निगम द्वारा बनाए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि प्रतिमा विसर्जन का यह धार्मिक कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके.
Leave a Comment