Search

रांची: पार्षदों ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, निगम परिषद की बैठक जल्द कराने की मांग

Ranchi : नगर निगम की बोर्ड बैठक को लेकर सोमवार को 21 पार्षदों ने बैठक की. बैठक के बाद सभी पार्षदों ने रांची नगर निगम के नगर आयुक्त शशि रंजन से मुलाकात करके ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में सभी 21 पार्षदों ने हस्ताक्षर भी किया. ज्ञापन में पार्षदों ने कहा है कि रांची नगर निगम में करीब 2 वर्षों से बोर्ड की नियमित बैठक नहीं होने के कारण रांची की जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है. इसलिए निगम परिषद की बैठक जल्द बुलाई जाय. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-weather-will-change-again-from-tuesday-it-will-rain-intermittently-till-26th/">जमशेदपुर

:  मंगलवार से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 26 तक रूक रूककर होती रहेगी बारिश

निगम के अधिकारी लगाएं जनता दरबार

बोर्ड बैठक के अलावा नगर आयुक्त के सामने मुख्यत: पार्षदों ने दो और मांगें रखी. पहली मांग में पार्षदों ने कहा कि निगम के अधिकारियों द्वारा 15 दिनों के अंदर जनता दरबार लगाकर जन समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए. वहीं दूसरी मांग में कहा कि रांची राज्य की राजधानी है, इसलिए विशेष सफाई व्यवस्था के लिए इंदौर की तर्ज पर यहां भी नगर निगम काम करे. बता दें कि पिछले 2 वर्षों से रांची नगर निगम बोर्ड की बैठक निरंतर नहीं हो रही है, जिससे पार्षद गण आक्रोशित हैं. पार्षदों का कहना है कि बोर्ड बैठक ना होने के कारण शहर में विकास कार्य रुक गया है. आने वाले चार-पांच महीने में चुनाव भी होना है जिस की चिंता भी पार्षदों को सता रही है. बोर्ड की बैठक ना होने से पार्षदों में फंड का बंटवारा भी नहीं हो पा रहा है.

बोर्ड बैठक कराने को लेकर पीआईएल करेंगे दायर 

वार्ड पार्षद वेद प्रकाश सिंह ने कहा कि रांची नगर निगम में नियम है कि हर माह बैठक होना है, मगर बैठक नहीं हो रही है. अगर अब भी बोर्ड की बैठक नहीं हुई तो हम कोर्ट में बोर्ड बैठक कराने को लेकर पीआईएल दायर करेंगे. इसे भी पढ़ें-हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-barhi-police-arrested-three-warrantees-sent-to-jail/">हजारीबाग:

बरही पुलिस ने तीन वारंटियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

2 सितम्बर को बोर्ड की बैठक, नगर आयुक्त ने दिया भरोसा

वार्ड पार्षद अर्जुन यादव ने कहा कि बोर्ड की बैठक ना होने के कारण विकास कार्य नहीं हो पा रहा. पार्षदों में विकास के लिए पैसों का वितरण भी नहीं हो पाया है. नगर आयुक्त शशि रंजन ने आश्वासन दिया है कि बोर्ड की बैठक के लिए एंजेडा तय कर लिया गया हैं. दो सितम्बर को बोर्ड बैठक कराई जाएगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp