Ranchi: अंतरराष्ट्रीय इनरव्हील क्लब बिहार और झारखंड के कार्यक्रम में नारी की दिव्यता की झलक दिखी. कार्यक्रम का उद्देश्य वैदिक काल से चली आ रही संस्कृति को संजोने का रहा. खूंटी में आय़ोजित इस कार्यक्रम में क्लब की सदस्यों ने एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुति दी. कामिनी भारती ने अपने परफॉरमेंस से वैदिक परंपरा को याद दिलाया. इस आइएसओ और एडिटर मीट का नाम भी अलंकृता रखा गया था. इसमें नारी की भव्यता और दिव्यता को आकर्षक ढ़ंग से पेश किया गया.
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभा रघुनन्दन ने किया. उन्होंने अपने भाषण में क्लबो द्वारा किए गए कार्यों का सहारना की. डिस्ट्रिक्ट 325 की चेयरमैन आलोकानंदा बनर्जी सहित आइएसओ नीता नारायण के अध्यक्षता में संपन्न हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष दीपा चौहान, सचिव नीता शेखर, कोषाध्यक्ष अर्चना त्रिवेदी, आएसओ शालिनी सिन्हा, एडिटर निशी श्रीवास्तव, मीना सहाय, नीलम अखोरी, आभा सिंह, सुप्रीता, अनिता जायसवाल, रीता वर्मा, अंबुजा शरण, दिव्यजानी सन्याल, पंकज सकूजा, मंजू तिवारी, रागिनी सिंह, सुषमा पांडे, कामनी प्रसाद, अनिता जायसवाल सहित क्लब की अन्य सदस्यों ने योगदान दिया.
इसे भी पढ़ें – राज्यसभा के सभापति ने अमित शाह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस खारिज किया