शिव की पूजा से सभी कामनाएं होती हैं पूरी
ज्योतिषों का मानना है कि शिव की पूजा से सभी कामनाएं पूरी होती हैं. अंतिम सोमवारी को दूध, दही और बेलपत्र से पूरी करने का विशेष महत्व है. पंडित विनोदानंद झा ने बताया, "शक्कर से शिव की पूजा करने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है. जीवन में आने वाली कठिनाईयों का निवारण होता है. स्वर्णरेखा नदी से जल लेकर शिवभक्त पैदल कांटाटोली चौक, सर्जना चौक, मेन रोड, शहीद चौक, अपर बाजार रोड और गाड़ी खाना चौक होकर पहाड़ी मंदिर पहुंचते हैं. इसे भी पढ़ें-रांची">https://lagatar.in/bacchu-yadav-close-to-pankaj-mishra-gave-many-important-information-to-ed-during-interrogation/">रांची: पंकज मिश्रा के करीबी बच्चू यादव ने ईडी को पूछताछ में दी कई अहम जानकारी
alt="" width="599" height="554" />
पहाड़ी मंदिर में लगा अरघा
भक्तों की सुविधा के लिए रविवार को ही पहाड़ी मंदिर में अरघा लगा दिया गया. इससे अहले सुबह जलाभिषेक करने में लोगों को आसानी होगी. सीसीटीवी कैमरे से पूरे परिसर की निगरानी की जा रही है. शाम में मंदिर की सफाई कर बाबा का श्रृंगार और आरती की जाएगी. बाबा के श्रृंगार दर्शन के बाद रात नौ बजे बाबा का पट बंद कर दिया जाएगा. श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम सावन की आखिरी सोमवारी को की गई है. स्वयं सेवी संगठनों की ओर से शिव मंदिरों के आसपास सहायता शिविर लगाया गया है. इन शिविरों में पूजा सामग्री, चाय कॉफी से लेकर फर्स्ट एड तक की सुविधाएं मौजूद हैं. इसे भी पढ़ें-CWG:">https://lagatar.in/cwg-neetu-and-amit-panghal-win-gold-in-boxing/">CWG:नीतू और अमित पंघाल ने मुक्केबाजी में दिलाया गोल्ड [wpse_comments_template]

Leave a Comment